
अपडेटेड 24 August 2025 at 20:25 IST
Fat Loss: बिना जिम और योग किए मोटापा घटाने के 5 टिप्स, हफ्तेभर में ही दिखने लगेगा असर
आज की व्यस्त जिंदगी में वजन कम करना एक चुनौती बना हुआ है। लोग जिम जाने और योग करने का समय नहीं निकाल पाते हैं, जिस कारण वे मोटापे से परेशान रहते हैं।
- फोटो गैलरी
- 3 min read

पानी खूब पीएं
दिन में कम से कम 10-15 गिलास पानी पीएं, जिससे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे और मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा।
Image: Meta-AI
पर्याप्त नींद लें
नियमित रूप से हल्के-फुल्के व्यायाम, जैसे तेज चलना, खींचतान या घर पर ही स्क्वाट और पुश-अप्स करें। इससे कैलोरी बर्न होगी और मांसपेशियां काफी मजबूत होंगी।
Advertisement

तनाव कम लें
अपने दिनचर्या में समय-समय पर ब्रेक लें और स्ट्रेस कम करने के लिए ध्यान या मेडिटेशन का सहारा लें। तनाव कम होने से भूख नियंत्रित रहती है और आप अनावश्यक खाने से बच सकते हैं।

हरी सब्जियों का सलाद लें
पालक, ब्रोकली, खीरा जैसी सब्जियां कम कैलोरी वाली और पोषण से भरपूर होती हैं। हर मील से पहले सलाद जरूर लें।
Advertisement

नींबू पानी लें
गुनगुने पानी में नींबू का सेवन डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर वजन घटाने में असरदार है।
Image: Meta AI
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 19:53 IST