अपडेटेड 5 June 2025 at 14:27 IST
Bihar: Khan Sir की शादी पर सियासत, BJP विधायक ने उठाए सवाल- कब, कहां और किससे हुई; बेगम को घूंघट में रखना...
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पत्नी का चेहरा नहीं दिखाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे इस्लामिक सोच से जोड़ते हुए कट्टरपंथ का संकेत बताया।
- भारत
- 3 min read

देशभर में मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir) ने 2 जून को पटना में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी। इसमें कई नेताओं समेत नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। सबको उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहली झलक देखने की थी। मगर उनकी बेगम का चेहरा घूंघट से ढका था। अब बीजेपी के एक विधायक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने खान सर की मानसिकता पर सवाल उठाया है।
बिहार के मधुबनी से BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खान सर की पत्नी के सार्वजनिक तौर पर चेहरा न दिखाने को इस्लामिक सोच से जोड़ते हुए इसे कट्टरपंथ का संकेत बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए हरिभूषण ठाकुर ने कहा, खान सर जैसे पढ़े-लिखे इंसान से यह उम्मीद नहीं थी कि वे अपनी पत्नी को सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाएंगे। यह उनके इस्लामिक सोच को दिखाता है।
बेगम को घूंघट में रखना इस्लामिक सोच का प्रतीक-BJP विधायक
BJP विधायक ने आगे कहा, खान सर की बीवी का चेहरा ढकना और घूंघट में रखना इस्लामिक सोच का प्रतीक है। इससे यह साफ होता है कि खान सर आधुनिकता की नहीं, बल्कि धार्मिक कट्टरता की ओर झुके हुए हैं। उन्होंने Khan Sir पर शिक्षा के नाम पर ठगी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बस वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, डींगे हांकते हैं और लोगों को गुमराह भी करते हैं। हालांकि, इस बयान के पीछे उन्होंने कोई ठोस सबूत नहीं दिया, लेकिन उनका कहना था कि खान सर जैसे प्रभावशाली व्यक्ति जब इस तरह की परंपराओं को बढ़ावा देते हैं, तो समाज पर उसका नकारात्मक असर पड़ता है।
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस
बीजेपी विधायक ने यह भी मांग की है कि खान सर स्पष्ट करें कि उनकी शादी कब, कहां और किससे हुई। यह विवाद अब सोशल मीडिया पर भी गर्मा गया है। कुछ लोग खान सर के निजी फैसले का सम्मान करने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे सार्वजनिक व्यक्ति की जिम्मेदारी से जोड़कर देख रहे हैं। खान सर की ओर से फिलहाल इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Advertisement
गुपचुप तरीके से की थी शादी
बता दें कि पटना के मशहूर Youtuber और टीचर खान सर ने बीते दिनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। अचानक इसकी जानकारी उन्होंने एक दिन अपने लाइव क्लास रूम में देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक निजी समारोह में मैंने शादी की। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से उन्होंने शादी को सार्वजनिक नहीं किया था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 13:49 IST