अपडेटेड 5 June 2025 at 11:43 IST
अब यही देखना बाकी था, ट्रेन के अंदर बाइक ले आया शख्स; Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सर
ट्रेन के अंदर बाइक चलाते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर लोग बोले- अब यही देखना बाकी था।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग सिर पकड़ कर बैठ गए हैं। वायरल वीडियो एक लोकल ट्रेन का है, जहां एक शख्स बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है, वो भी ट्रेन के अंदर। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक युवक को ट्रेन के कोच के भीतर बाइक पर बैठकर धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है। उसके चारों ओर यात्री बैठे हैं, कुछ लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं, तो कुछ अनदेखा कर रहे हैं। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह स्टंट जानबूझकर किया गया था या किसी ने मौके पर रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो के लोकेशन और कैप्शन
वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है और इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है "Power of Bihar", यही कैप्शन सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का कारण भी बन गया। जहां कुछ लोगों ने इसे मजिकिया बताया, वहीं कई ने इसे राज्य की छवि खराब करने वाला कदम करार दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- “ये पावर ऑफ मूर्ख है।”
ट्रेन में बाइक लेकर जाना दुरुपयोग
गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो की प्रामाणिकता और स्थान की पुष्टि नहीं की गई है। इस खबर में प्रयुक्त जानकारी केवल सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इस वायरल वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। सोशल मीडिया आज जन-आवाज बन गया है, लेकिन ऐसी वायरल हरकतें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि जिम्मेदारी और समझदारी का स्थान अब ‘लाइक्स और व्यूज’ ने ले लिया है। यह घटना मनोरंजन से ज्यादा सार्वजनिक संसाधनों के दुरुपयोग का उदाहरण बनती जा रही है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 11:43 IST