अपडेटेड 18 April 2025 at 12:21 IST

Bihar Weather: बिहार में फिर शुरू हुई 'आफत की बारिश; वैशाली में पेड़ गिरने से एक मौत, IMD ने इन जिले को लोगों को किया सावधान

बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

Follow : Google News Icon  
Bihar Weather Update
Bihar Weather Update | Image: PTI

बिहार में एक बार फिर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात से ही राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।


बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार से बिहार में मौसम का रूख बदल गया। कई जिलों में तेज  धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है।  गुरुवार देर रात से मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आंधी की वजह से वैशाली में विशाल पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, बिजली के पोल भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। जमुई, बांका, पटना, भोजपुर और वैशाली जिला के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी किया गया है। यहां आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं बारिश होने के आसार जताए हैं।

आज बिहार में कहर बरपाएगी बारिश

पटना IMD के अनुसार, अगले 24 घंंटों के दौरान राजधानी पटना सहित 23 जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज आंधी-बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 18 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में तेज-आंधी तूफान और बारिश कहर बरपाएगी। इसको लेकर 18 जिलों में येलो अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है l

Advertisement

मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को किया सावधान

मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के संभावना है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: इस देश में भूकंप के झटके से कांपी धरती, जानें रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 12:21 IST