अपडेटेड 4 July 2025 at 16:21 IST
Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़गे और चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ यही कहा है कि चूंकि एनडीए में पांच दल हैं, हम भी उसमें से एक हैं। हमने भी कहा है कि जो 2025 बिहार चुनाव होने वाला है उसके अगुवा नीतीश कुमार होंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे। अब रही बात कि मुख्यमंत्री कौन होगा तो पंरपरा यही रही है है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है। अभी यही कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव में जाएंगे। चुनाव में जीत हम लोगों की होगी ही इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है। नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री के चेहरा होंगे।
पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं- मांझी
मुख्यमंत्री बनने के सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम राजनीति में आए थे तो कहा था कि 75 साल के बाद चुनाव की राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन हम 2019 में भी चुनाव लड़ गए और 2024 में भी लड़ गए लेकिन अब हम चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं, जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी ने हमको दी है, यह कह करके कि मांझी जी मैं अपने विजन का विभाग दे रहा हूं और इसीलिए आप देख रहे हैं कि मैं 81 साल की उम्र में भी एक दिन नहीं बैठ रहे हैं, सब जगह विभाग को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।
मुख्यमंत्री बनने का मेरे दिमाग में कोई खयाल नहींं है- मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रही बात मुख्यमंत्री के पद की तो मैं मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हूं, क्योंकि उम्र भी नहीं हैं, समय भी उतना नहीं दे पाएंगे, इसलिए मुख्यमंत्री की इच्छा हमारे दिमाग में नहीं हैं। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकूलर) पूरी तरह से एकजुट होकर एनडीए के साथ है। बिहार में विरोधियों से हमारी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि हमारा उद्देश्य विकास का है।
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 16:21 IST