अपडेटेड 30 August 2025 at 14:46 IST
Bihar: राहुल गांधी के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे, PM को गाली देने को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
वोटर अधिकार यात्रा जैसे ही बिहार के सारण पहुंची, यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को काला झंड़ा दिखाया। इतना ही नहीं, राहुल-तेजस्वी के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
- भारत
- 3 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का आज, शनिवार को आखिरी दिन है। यात्रा में शामिल होने सपा के मुखिया अखिलेश यादव में भी आज बिहार पहुंचे। मगर यह यात्रा जिसे ही आरा पहुंची सड़कों पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। राहुल के काफिले को BJP कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उनके सामने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई। शनिवार को छपना यानी सारण जिले में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने ही पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इतना ही नहीं बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता राहुल को काले झंडे भी दिखाए।
राहुल के सामने मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
राहुल के मंच से पीएम मोदी को गाली देने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोश में है। बिहार ही नहीं पूरे देश में राहुल गांधी के खिलाफ बीजपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा सारण पहुंची थी, तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। यात्रा में उनके साथ अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। सभी नेता एक खुली जीप में सवार होकर उत्साही भीड़ का अभिवादन कर रहे थे।
BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
इसी बीच, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए और काले झंडे लहराए। राहुल के सामने काले कपड़े और झंडे दिखाए गए। इसे देख राहुल ने अपने काफिले को रोका। फिर झंडे दिखाने वाले युवाओं के अपने पास बुलाया और कुछ बात की। उन्हें काला झंड़ा दिखाने वाले में कुछ बीजेपी के युवा कार्यकर्ता भी थी। कांग्रेस नेता जीप से ही इनसे बहस करते नजर आए। फिर उनका काफिला आगे बढ़ गया। राहुल भी माइक लेकर वोट चोर, मोदी…चोर के नारे लगाने लगे।
Advertisement
बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे-राहुल
वहीं, आरा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंच से कहा, "इन्होंने(भाजपा) महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया, हरियाणा में किया, लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की लेकिन हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।"
बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
बिहार में राहुल की रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द बोले जाने के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोश में है। पूरे देश में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी पटना में कांग्रेस दफ्तर के सामने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बीच भीषण झड़प हो गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 14:15 IST