
अपडेटेड 30 August 2025 at 12:26 IST
इज्जत से खेला, चुनाव में किया यूज...पत्नी ज्योति ने पवन सिंह पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- अब खुदकुशी ही आखिरी रास्ता
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह जितनी सुर्खियां अपने गानों और फिल्मों से बंटोरते हैं, पर्सनल लाइफ को लेकर उतना ही विवादों में रहते हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कई बड़े खुलासे भी किए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बीते 29 अगस्त को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने एक तस्वीर डाली जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सभरते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर उन्होंने बड़ा सा कैप्शन लिखा।
Image: Instagram
ज्येति ने लिखा- पवन सिंह जी मैं कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश करती आ रही हूं। लेकिन, आपने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। Image: Instagram
Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मैं आपसे मिलने के लिए लखनऊ भी गई लेकिन आप वहां भी नहीं मिले। मेरे पापा भी आपसे मिलने गए लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला। मैंने कौन सा पाप किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा दी जा रही। Image: Instagram

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नहीं तो झूठा आश्वासन देकर चुनाव में क्यों साथ लाए। Image: Instagram
Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी के उस मोड़ पर हूं जहां मेरे पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन, मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि इसमें भी सवाल मुझ पर ही उठेगी।
Image: Instagram
ज्योति ने आगे लिखा- मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया है। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का।

मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। Image: Instagram

अभी तक आप ने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूं। मुझे बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते हैं जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं।
Image: Instagram
लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊं तो किसको। जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा है। जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा है। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं।
Image: Instagram
क्यों कि 7 साल से मै संघर्ष कर रही हूं अब मुझे जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो दर्द समझिए। अंत में उन्होंने लिखा आपकी पत्नी ज्योति सिंह।
Image: instagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 12:26 IST