Published 20:38 IST, September 17th 2024
बिहार: सहरसा में चलती कार में तीन लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म
बिहार में सहरसा जिले के सदर इलाके में चलती कार में तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर सामुहिक दुष्कर्म किया।
बिहार में सहरसा जिले के सदर इलाके में चलती कार में तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर सामुहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहरसा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार 16 सितंबर को सदर थानाध्यक्ष को एक नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म होने की सूचना प्राप्त हुई। बयान के मुताबिक पीड़िता का तुरंत मेडिकल परीक्षण कराया गया । हालांकि अनुसंधानकर्ताओं को किसी भी प्रकार ‘बाहरी जख्म’ नजर नहीं आया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन
बयान के अनुसार इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। इस दल ने एक आरोपी और सदर थाना क्षेत्र निवासी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना में प्रयुक्त गाड़ी (स्कार्पियो) को बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है।
सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, जांचकर्ता सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि उक्त अपराध बंदूक का भय दिखाकर किया गया था या नहीं। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बयान में कहा गया है कि पीड़िता एवं आरोपी एक ही मुहल्ले का रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: CM योगी के सख्त तेवर, कहा- UP से दंगाई और दंगे दोनों गायब लेकिन उनके आका बेचैन क्योंकि रोटी...
Updated 20:38 IST, September 17th 2024