अपडेटेड 27 January 2025 at 12:39 IST
बिहार: गणतंत्र दिवस पर उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान निकाली गई उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिला।
- भारत
- 1 min read

Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान निकाली गई उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिला।
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विभाग झांकी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘गौरवपूर्ण क्षण। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित परेड में उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिलना न सिर्फ बिहार में बढ़ रहे औद्योगिक वातावरण का प्रतीक है अपितु आने वाले समय में बिहार की औद्योगिक प्रगति का भी द्योतक है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उद्योग विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।’’
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन के बाद उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा निकाली गई विभिन्न झांकियों का राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों तथा दर्शक दीर्घा बैठे लोगों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर निकाली गई अन्य झांकियों में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा खेल विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 20:40 IST