Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 16:43 IST

Bihar: ‘मेरा बाप चारा चोर… मुझे वोट दो’, बिहार चुनाव से पहले पटना में लगे लालू-तेजस्वी के विवादित पोस्टर

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स चरम पर है। राज्य की राजधानी पटना और कई अन्य इलाकों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लालू और तेजस्वी भैंस पर बैठे हुए दिखाए गए हैं और कैप्शन में लिखा है, 'मेरा बाप चारा चोर है, मुझे वोट दो।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
bihar-politics-lalu-yadav-tejashwi-yadav-poster-viral
Bihar: ‘मेरा बाप चारा चोर… मुझे वोट दो’, बिहार चुनाव से पहले पटना में लगे लालू-तेजस्वी के विवादित पोस्टर | Image: X- Video Grab

Bihar Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया रैली के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार विवाद की वजह बने हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान, जिसने एनडीए खेमे को हमलावर बना दिया है। एनडीए नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ तीखे बयान दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। तेजस्वी यादव के बयान के बाद राज्यभर में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, जिन्होंने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इन पोस्टरों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भैंस पर बैठे हुए दिखाया गया है। सबसे ज्यादा चर्चा में है पोस्टर पर लिखा कैप्शन, 'मेरा बाप चारा चोर… मुझे वोट दो।'


इस तरह के पोस्टर ने राजनीतिक मर्यादा और भाषा की सीमाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन विवादित पोस्टरों को हटा दिया है। लेकिन इन पोस्टरों को किसने लगाया, इसका अब तक कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। विपक्ष का कहना है कि यह सारी कार्रवाई सोच-समझकर तेजस्वी यादव की छवि खराब करने के लिए की गई है, जबकि एनडीए खेमा इसे जनभावना की अभिव्यक्ति बता रहा है। फिलहाल, बिहार की सियासत में इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा कितना असर दिखाता है।


पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला

पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए। प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए कहा, 'हमें पॉकेटमार पीएम नहीं चाहिए।'वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, 'हमें अचेत अवस्था में रहने वाले सीएम की भी जरूरत नहीं है।' पीएम मोदी के भाषण को तेजस्वी ने घिसा-पिटा और टेलीप्रॉम्पटर आधारित बताया और दावा किया कि इसमें जनता से जुड़ी कोई नई बात नहीं थी। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया।’ तेजस्वी ने आगे कहा,'क्या 2005 से पहले भी ऐसा होता था? आज अधिकारी केवल भीड़ इकट्ठा करने के लिए लगाए जा रहे हैं।'


सम्राट चौधरी ने किया तेजस्वी पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार हताश और निराश हो चुका है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वह अमिताभ बच्चन की एक पुरानी फिल्म की याद दिलाते हैं, जिसमें उनके हाथ पर लिखा होता है, 'मेरा बाप चोर है।'" सम्राट चौधरी का यह बयान जहां एनडीए समर्थकों के बीच जोरदार प्रतिक्रिया ला रहा है, वहीं आरजेडी समर्थक इसे व्यक्तिगत हमला और मर्यादा से परे बता रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के पेंशन वाले ऐलान पर भड़के तेजस्वी, बोले- ये नकलची सरकार...

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 16:42 IST