अपडेटेड 29 October 2024 at 08:16 IST
Patna Metro Accident: निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग में मजदूरों पर चढ़ी पिकअप मशीन, 3 की मौत, 5 घायल
पटना में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार देर रात निर्माणाधीन टनल के अंदर हादसा हो गया।
- भारत
- 2 min read

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (28 अक्टूबर) की देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा निर्माणाधीन मेट्रो टनल के अंदर हुआ। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हाइड्रोलिक लोको मशीन की ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया।
पटना में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार देर रात निर्माणाधीन टनल के अंदर हादसा हो गया। टनल के अंदर लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल हो गई और यह मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच घायल अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। हादसा अशोक राजपथ पर NIT मोड के पास हुआ है।
मेट्रो टनल के अंदर हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त टनल के अंदर करीब 25 मजदूरों काम कर रहे थे। तभी अचानक हाइड्रोलिक लोको मशीन की ब्रेक फेल हो गई और यह टनल के अंदर काम कर रहे मजदूरों पर चढ़ गई। हादसे में जान गंवाने वालों में एक लोको पायलट भी है, जो ओडिशा का रहने वाला था। मरने वालों में मनोज, विजय, श्यामबाबू नाम के शख्स शामिल है।
रेस्क्यू कर मजदूरों को निकाला गया बाहर
हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टनल के अंदर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया। वहीं, घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल टनल के अंदर काम को रोक दिया गया है।
Advertisement
मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ इसके लिए सुरंग के अंदर जाने की बात ही पता चल पाएगा। वहीं, घटना के बाद मजदूरों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर बवाल काटा।मजदूरों ने आरोप लगाया कि वह 12-12 घंटे तक काम करते हैं, लेकिन उनकी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है.घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 08:16 IST