अपडेटेड 29 October 2024 at 08:19 IST
बाल-बाल बची जिंदगियां, स्पीड ब्रेकर से अचानक हवा में उछली गाड़ियां... रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ब्रेकर की वजह से गाड़ियां हवा में उछलती नजर आ रही हैं।
- भारत
- 3 min read

Viral Video: स्पीड ब्रेकर यातायात को नियंत्रित करने और उनकी रफ्तार कम करने के लिए बनाए जाते हैं। इसकी वजह से दुर्घटना में काफी कमी भी देखी जाती है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह होश उड़ा देने वाला है। देखा जा सकता है कि स्पीड ब्रेकर गाड़ी और ट्रक को हवा में उछालते नजर आ रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि यह ब्रेकर बिना साइनबोर्ड के सड़क पर बना था। इस वजह से इसे अंधेरे या फिर रात के वक्त देख पाना चुनौतीपूर्ण हो रहा था। ऐसे में जैसे ही वहां से तेज रफ्तार गाड़ी गुजरी तो जमीन से कई इंच हवा में उठ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और वाहन चालकों ने समय रहते गाड़ियों को संभाल लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे ब्रेकरों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
ब्रेकर से गुजरते हुए हवा में उछली गाड़ियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर दौड़ती हुई दिख रही है। इसके बाद स्पीड ब्रेकर से गुजरते हुए यह अचानक हवा में उछल जाती है। फिर तेज रफ्तार ट्रक भी बिल्कुल इसी तरह स्पीड ब्रेकर से होकर जाते हुए हवा में उछलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेकर से जाते वक्त टायर चंद सेकंड के लिए हवा में उछल जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस स्पीड ब्रेकर को लेकर आस-पास कोई साइनबोर्ड नहीं लगा था। ऐसे में चालकों को इसकी जानकारी नहीं थी। अगर चालक समय रहते अपनी गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाते तो बड़ा हादसा हो सकता है।
गुरुग्राम का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आउच!ऐसा लगता है कि गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक नए बने बिना चिन्ह वाले स्पीड ब्रेकर पर यह हुआ है!मुझे यह मेरे एक ग्रुप में मिला। धिक्कार है!क्या गुड़गांव से कोई इसकी पुष्टि कर सकता है।'
Advertisement
एक यूजर बोला- मेरे साथ हुआ था ये
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने 28 अक्टूबर को शेयर किया है। कैप्शन में इसे गुरुग्राम का बताया गया है। वहीं कमेंट सेक्शन में हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। इसी में एक यूजर ने बताया, 'यह कल मेरे साथ हुआ था। ऐसी सड़कों पर बिना मार्किंग के बनाए स्पीड ब्रेकर छोड़ना अपराध है।'
बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। वहीं इसे 793 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं। अधिकतर यूजर्स इस तरह के स्पीड ब्रेकर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 07:41 IST