अपडेटेड 4 December 2024 at 11:28 IST
.... तो क्या Pappu Yadav ने खुद रची थी धमकी की साजिश? पुलिस के दावे पर कह दी बड़ी बात
बिहार पुलिस के दावों का खंडन करते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना पक्ष रखते हुए बिहार पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
- भारत
- 4 min read

Pappu Yadav Threat Case: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बीते दिनों लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं। अब इस मामले में बिहार पुलिस ने मंगलवार (3 दिसंबर) को बड़ा खुलासा किया है। बिहार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस को पप्पू यादव पर होने वाले हमलों पर बड़ा खुलासा किया है। राम बाबू यादव नाम के शख्स ने बताया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगियों ने ये प्लान तैयार किया था। वहीं बिहार पुलिस के इस खुलासे के बाद अब पप्पू यादव ने पुलिस के इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बिहार पुलिस के दावों का खंडन करते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना पक्ष रखते हुए बिहार पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पप्पू यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, 'माननीय @NitishKumar आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है।'
माननीय @NitishKumar
आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है
वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
पूर्णिया के एसपी ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से मिली धमके दावे को किया खारिज
सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के मामले की जांच कर रहे पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव के उस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने उन्हें बार - बार जान से मारने की धमकी दी है। कार्तिकेय शर्मा ने बताया,'पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके कुछ सहयोगियों ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी का प्लान बनाया ताकि सांसद की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ाई जा सके। बिहार पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को भोजपुर से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पप्पू यादव को कथित तौर पर धमकी देने में इस्तेमाल किए गए दो वीडियो भी जब्त किए हैं।'
पप्पु यादव की खुली पोल..
सुरक्षा बढ़ाने के लिए लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम खुद रचा था हत्या के साजिश। रामबाबू यादव को दो लाख रुपया और पार्टी में बड़ा पद के प्रलोभन देकर धमकी का साजिश रचा था।@pappuyadavjapl pic.twitter.com/vlyRmhSHSF— Kushwaha's of India (@thekushwahaman) December 3, 2024
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बताया कि आरोपी ने पुलिस को जो कुछ भी जानकारी दी है अभी तक उसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि जांच अभी खत्म नहीं हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसकी पप्पू यादव के सहयोगियों से बातचीत हुई थी उन्होंने उसे सांसद की सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए ये प्लान बनाया था और उससे धमकी की साजिश रचवाई थी। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने उन्हें यह बात भी बताई कि उसे पैसों का लालच दिया गया था। और कहा गया था कि अगर वो सांसद पप्पू यादव के काम आएगा तो भविष्य में उसे चुनाव भी लड़वाएंगे। आरोपी द्वारा दी गई धमकियों का वीडियो भी बनाया गया था। पुलिस ने दोनों वीडियो भी बरामद कर लिए हैं और अब उन वीडियोज की जांच भी शुरू कर दी है। वीडियो बनाने से पहले आरोपी को पेशगी के तौर पर 2,000 रुपये दिए गए थे और कहा गया था कि उसे अभी दो लाख रुपये और दिए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 December 2024 at 10:14 IST