Published 13:46 IST, October 16th 2024
Bihar: सारण में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सारण जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार यह घटना जिले के मशरख थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में हुई।
बयान में कहा गया, 'संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत की सूचना मिलने पर पुलिस बुधवार सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। मामले की आगे जांच की जा रही है।'
अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बावजूद राज्य से शराब की तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
बिहार सरकार ने हाल ही में स्वीकार किया है कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Big Breaking: नायब सैनी होंगे हरियाणा के अगले CM, अमित शाह की मौजूदगी में चुना गया विधायक दल का नेता
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:46 IST, October 16th 2024