sb.scorecardresearch

Published 08:06 IST, September 17th 2024

Bihar: उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- आपके माता-पिता...

राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर ‘जासूसी’ कराये जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सत्तारूढ़ राजग के नेताओं ने पलटवार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
‘Seasonal Sanatani’: BJP Slams RJD Leader Tejashwi Yadav for Eating Fish During Navratri
tejashwi yadav | Image: ANI

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर ‘जासूसी’ कराये जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने पलटवार किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “” तेजस्वी यादव जी आपके माता-पिता के अलावा आपकी पहचान क्या है। आपके माता-पिता की आज तक जासूसी नहीं की गई। जनता के बीच आपकी क्या गतिविधियां हैं, जिससे कि जनता आपको चाहती है कि आपकी जासूसी होगी। यह सब बेकार की बातें हैं।'

तेजस्वी के आरोप को नकारते और उनपर कटाक्ष करते हुए कहा…

बिहार के जल संसाधन मंत्री और जनता दल यूना‍इटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के आरोप को नकारते और उनपर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर कोई जासूसी कर रहा है तो सतर्क रहना चाहिए।” तेजस्वी द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होने का आरोप लगाए जाने पर कहा, “आंकड़े बता रहे हैं की विधि व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा। सुशासन की पहचान यही होती है कि अगर अपराध होता है, अपराधी कानून के हवाले होते हैं।”

जदयू के एक अन्य वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “जासूसी उनकी कराई जाती है जिसे डर और भय हो। हमारे नेता (नीतीश कुमार) ने 18 वर्षों के अपने शासनकाल के दौरान उनके पिताजी की तो जासूसी कराई नहीं। उनकी (तेजस्वी) जासूसी क्यों कराएंगे। हमारे नेता इस इन सब में विश्वास नहीं करते। जो लोग अखंड भ्रष्टाचार में डूबे रहते है, उन्हें हर तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आता है।”

ये भी पढ़ें - Haridwar: डकैती में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 2 हुए गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 08:06 IST, September 17th 2024