sb.scorecardresearch

Published 23:07 IST, September 19th 2024

बिहार: जेलों में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, चाकू, ब्लेड और कैंची जब्त

बिहार की सभी जेलों में बृहस्पतिवार को छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन, चाकू, ब्लेड और कैंची जब्त की गई।

Follow: Google News Icon
  • share
 Bihar jails
Bihar jails | Image: Shutterstock/ Representative

बिहार की सभी जेलों में बृहस्पतिवार को छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन, चाकू, ब्लेड और कैंची जब्त की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जेल सूत्रों के अनुसार, कुछ कैदियों द्वारा परिसर के भीतर प्रतिबंधित वस्तुएं रखने की शिकायत मिलने के बाद राज्य गृह विभाग के निर्देश पर छापेमारी की गई। जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा मोतिहारी स्थित केंद्रीय कारागारा में तलाशी ली गयी।

जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘तलाशी के दौरान कैदियों के कब्जे से एक कैंची, एक चाकू, बेल्ट और एक कागज पर लिखे कई लोगों के मोबाइल नंबर और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।’’

मोतिहारी केंद्रीय कारागार में प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी के बाद जेल अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा बाढ़ स्थित एक जेल में तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पटना जिला प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पटना जिले की छह जेलों में छापेमारी की गई। बाढ़ जेल में एक कैदी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जबकि जिले की अन्य पांच जेलों के जेल के अंदर से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।’’

कटिहार जिले में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से ब्लेड बरामद किया। राज्य की अन्य जिलों नवादा, खगड़िया, बेगुसराय, पश्चिम चंपारण, सारण आदि में छापेमारी के दौरान जेलों के भीतर तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Bihar : नवादा आग्निकांड पर बोले सम्राट चौधरी, नहीं बचेगा एक भी अपराधी; 24 घंटे में होंगे गिरफ्तार

Updated 23:07 IST, September 19th 2024