Advertisement

अपडेटेड 19 September 2024 at 23:21 IST

Bihar : नवादा आग्निकांड पर बोले सम्राट चौधरी, नहीं बचेगा एक भी अपराधी; 24 घंटे में होंगे गिरफ्तार

बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नवादा आग्निकांड पर कहा कि अपराधी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
BJP Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी | Image: Facebook

Bihar News: बिहार के नवादा में बुधवार (18 सितंबर) रात को दबंगों ने एक दलित बस्ती के कई घरों को फूंक डाला। हवाई फायरिंग के बाद दलितों के 80 घरों को जला दिया गया। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नवादा आग्निकांड पर कहा कि अपराधी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। मामले में अबतक 28 में से 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अगले 24 घंटे में बचे हुए सभी लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके की है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बुधवार शाम 7.30 बजे के आसापास पुलिस को जानकारी मिली कि मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगाई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया। आग बुझाने में कुछ समय लगा।

जानकारी के मुताबिक बीती रात अचानक बड़ी संख्या में दबंग गांव में आए और हवाई फायरिंग करते हुए दलित बस्ती में आग लगा दी गई। दंबंगों ने करीब 80 झोपड़ियों में आग लगाई। इस दौरान अनाज समेत कुछ मवेशी जल गए। घटना के बाद वहां दहशत का माहौल है।

विपक्ष के निशाने पर आई बिहार सरकार

नवादा में दलित बस्ती के घरों में आग लगाने की घटना को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने नवादा की घटना को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।"

मायावती ने की ये मांग

इसके अलावा BSP प्रमुख मायावती ने मामले को लेकर दोषियों पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करें।"

इसे भी पढ़ें: 'दलितों की चीत्कार से भी नहीं जागी सरकार', नवादा की घटना पर भड़के राहुल गांधी

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 22:55 IST