अपडेटेड 25 April 2024 at 15:57 IST

Patna Fire: पटना में भीषण आग लगने से 6 की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद धूं-धूं कर जल उठा होटल, VIDEO

राजधानी पटना में गुरुवार को एक होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है

Follow : Google News Icon  

Bihar Patna Hotel Fire: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। 20 अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है। पटना जंक्शन के समीप होटल पाल में अगलगी की घटना हुई है।

आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे दूर तक नजर आ रही थी। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण रूप धारण कर लिया। होटल के अंदर मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मरने वालों में 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। जबकि 20 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद होटल में लगी आग

बिहार अग्निशमन की डीजी शोभा आहोतकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सिलेंडर फटने से यह भीषण अग्निकांड हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, हाड्रोलिक लिफ्ट के जरिए 20-25 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

होटल के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू

अग्निशमन टीम के सदस्य होटल के भीतर एक-एक कमरे में जाकर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। जो भी फंसे हैं उन्हें बाहर निकला जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास होटल में आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 

Advertisement

51 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग सुबह करीब 11 बजे लगी थी। गैस सिलेंडर में लीक की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अफसर और फायरमैन मौके 51 दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचे। आग ने अपनी चपेट में आस-पास के भी कुछ होटल और दुकान को लिया। यहां फंसे लोगों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

घटना के बाद एक्शन की तैयारी 

डीजी शोभा आहोतकार ने कहा कि लोग सरकार के नियम का फॉलो नहीं कर रहे हैं। अब एक्शन लेने के लिए सरकार को विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेजा जा रहा है और जो बिल्डिंग इस तरह से रूल को फॉलो नहीं करेंगे उन बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कई लोग इस जागरूकता अभियान में आ रहे हैं मगर रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कार्रवाई के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा जा रहा है।

Advertisement


यह भी पढ़ें:  खेलते-खेलते कार में पहुंच गए मासूम भाई-बहन, गाड़ी हो गई लॉक; मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 15:28 IST