अपडेटेड 2 March 2025 at 17:02 IST
बिहार सरकार कृषि के लिए जून तक 2.85 लाख और किसानों को बिजली कनेक्शन देगी
Bihar News: बिहार में करीब 2.85 लाख और किसानों को कृषि कार्य के लिए इस वर्ष जून तक बिजली कनेक्शन मिलने वाला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read

Bihar News: बिहार में करीब 2.85 लाख और किसानों को कृषि कार्य के लिए इस वर्ष जून तक बिजली कनेक्शन मिलने वाला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अबतक 5.55 लाख किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से बिजली कनेक्शन मिल चुके हैं। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘जून 2025 तक...लगभग 2.85 लाख और किसानों को बिजली के कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे जो कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे चुके हैं।’’
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य का ऊर्जा विभाग यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि बाकी किसानों को यथाशीघ्र कृषि के लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाए। बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर लगातार जोर दिया है और इसे ‘वास्तविक ऊर्जा’ बताया है। 2019 में शुरू की गई जल जीवन हरियाली योजना के तहत उन्होंने सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए व्यापक प्रयासों का आह्वान किया है।’’
बयान में कहा गया है, “ऊर्जा विभाग ने कृषि कार्यों के लिए बिजली की आपूर्ति हेतु अक्षय ऊर्जा के विकल्प को लागू करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार विशेष फीडर के माध्यम से कृषि कार्यों के लिए बिजली उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। यह बिजली सौर और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त की जाएगी।’’ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस पहल को राज्य की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने और सूखे जैसी स्थितियों के प्रभाव को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बयान में कहा गया है कि कुल 3,000 ऐसे फीडर में से 2,500 का निर्माण पहले ही हो चुका है। बयान के अनुसार, बिहार सरकार किसानों को बिजली पर 92 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी देती है, जिससे यह ‘‘डीजल से 10 गुना सस्ती’’ हो जाती है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 17:02 IST