अपडेटेड 3 March 2025 at 17:06 IST

Bihar Budget: बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया

Bihar Budget 2025: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

Follow : Google News Icon  
Bihar Finance Minister Samrat Choudhary
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी | Image: X

Bihar Budget 2025: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है।

वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।’’ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘न्याय के साथ विकास’ के आदर्श वाक्य पर आधारित है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चौधरी के राज्य के वित्त मंत्री के तौर बजट पेश किये जाने के बाद उनके बगल में बैठे जदयू के प्रमुख ने अपनी सीट से खडे होकर चौधरी को शाबाशी दी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कई टेंपल ढहाने वाले औरंगजेब की सपा नेता अबू आजमी ने की तारीफ

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 17:06 IST