sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:16 IST, January 31st 2025

बिहार सरकार परियोजनाओं को शुरू करने के लिए मिशन मोड में: मुख्य सचिव

बिहार के मुख्य सचिव ने कहा है कि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू हो इसके लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Bihar CM Nitish Kumar with Chief Secretary Amrit Lal Meena
Bihar CM Nitish Kumar with Chief Secretary Amrit Lal Meena | Image: X@NitishKumar

बिहार के मुख्य सचिव ने कहा है कि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू हो, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ‘‘मिशन मोड’’ में काम कर रही है। इन परियोजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्तमान में जारी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई है। 

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि 100 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और  विधानसभा चुनाव से काफी पहले काम शुरू करने की योजना है।  मीणा ने कहा, ‘‘29 जनवरी तक कुल 168 परियोजनाओं की घोषणा की गई थी। इनमें से 103 के लिए आवश्यक मंजूरी दी जा चुकी है, जिनकी कुल लागत 11,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

फरवरी तक सभी परियोजनाओं के लिए मंजूरी

हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि फरवरी तक ऐसी सभी परियोजनाओं के लिए मंजूरी दे दी जाए, ताकि अप्रैल तक निविदा प्रक्रिया पूरी हो जाए और जून तक जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाए।’’ मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘हम ‘मिशन मोड’ में काम कर रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही काम शुरू हो जाए।’’     बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

CM नीतीश ने लिया विकास कार्यों का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत सभी जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। कुमार की यह ‘प्रगति यात्रा’ एक महीने पहले शुरू हुई थी। मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘परियोजनाएं कुल 18 विभागों की हैं। अधिकांश परियोजनाएं बिहार में विकास के अगले स्तर को दर्शाती हैं, जिसने पहले से ही बुनियादी ढांचे में काफी प्रगति की है।’’

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, किन्नर अखाड़े का एक्शन

अपडेटेड 14:16 IST, January 31st 2025