अपडेटेड 15 April 2025 at 08:55 IST
Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में आज RJD-कांग्रेस की अहम बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस और RJD की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
- भारत
- 3 min read

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में आज, 15 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस और RJD की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक में अगामी बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा होगी। सियायी गलियारों में यह भी चर्चा है कि इस बैठक से दोनों दलों के बीच बढ़ी दूरियों को मिटाने की भी कोशिश होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सभी दल अपने-अपने एजेंडे को सेट करने में लगे हैं। महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। दिल्ली में आज, मंगलवार को RJD-कांग्रेस की होने वाली बैठक में सीट बंटवारे समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।
बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे तेजस्वी
RJD-कांग्रेस की बैठक में शामिल होने तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों की औपचारिक मीटिंग है। हम लोग बात करेंगे। आगे बिहार में इलेक्शन को लेकर क्या रणनीति होगी इसको हम लोग देखेंगे। बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी। तेजस्वी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
बिहार चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने एजेंडे को सेट करने में जुट गए हैं। अगामी बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का दिल्ली दौरा कई मायनों में बेहद खास है। बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, लेफ्ट और वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं के दिए बयान पर दोनों दलों खटास की भी खबरें थी। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस ने पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब कांग्रेस 60 सीटों की मांग कर रही है। वहीं, पशुपति पारस को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। उन्होंने बीते दिनों NDA छोड़ने की घोषणा की और कहा था कि आगामी चुनाव में जहां उन्हें सम्मान मिलेगा, वो उनके साथ चुनाव लड़ेंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 08:55 IST