अपडेटेड 13 October 2025 at 13:28 IST

बिहार चुनाव से पहले लालू-तेजस्वी को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में परिवार के खिलाफ आरोप तय, कोर्ट ने क्या कहा?

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। IRCTC से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउ ऐवन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव ,राबडी देवी के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुनाया है।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav, Lalu Yadav & Rabri Devi
Tejashwi Yadav, Lalu Yadav & Rabri Devi | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। IRCTC से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबडी देवी के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुनाया दिया है। तीनों की मौजूदगी में कोर्ट ने अरोप तय किया। हालांकि, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने गुनाह मानने से इनकार किया और कहा हम मुकदमे का सामना करेंगे। 

अदालत ने अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। हालांकि, सभी आरोपियों पर आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और राबड़ी ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि वह मुकदमे का सामना करेंगे। कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गयी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आरोपी व्यापक साजिश में शामिल रहे हैं।

IRCTC घोटाले में लालू परिवार को बड़ा झटका

राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए। यह मामला रांची और पुरी स्थित दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कहा?

लालू यादव के परिवार को फायदा मिला कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में यह सामने आता है कि लालू को बीएनआर होटलों के हस्तांतरण की प्रक्रिया की पूरी जानकारी थी। मानदंडों में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए थे। कोर्ट ने कहा कि राबड़ी और तेजस्वी को बेहद कम कीमत पर जमीन मिली। कॉन्ट्रेक्ट देने के एवज में बिक्री के लिए उपलब्ध सभी प्‍लॉट का मूल्यांकन कम किया गया था और जब कंपनी को हिस्सेदारी सौंपी गई, तो ये सभी लालू, राबड़ी और तेजस्वी के हाथों में आ गए। कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 11:20 IST