अपडेटेड 13 October 2025 at 08:57 IST

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, BJP जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज, 13 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, NDA में सीट बंटवारे के ऐलान के बाद आज BJP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

Follow : Google News Icon  
Bihar Election 2025
तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी | Image: Official X (पहले ट्विटर) Handle

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। वहीं, कुछ दलों में सीट बंटवारे को लेकर जोर-शोर मंथन चल रहा है तो कुछ पार्टियों ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी आज, सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इसके साथ ही आज दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक पर्चा भर सकेंगे।


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज, 13 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।

दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन

चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। नामांकन परिसर के अंदर या आसपास भीड़भाड़ की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

NDA में सीट बंटवारे पर बनी बात

नामांकन प्रक्रिया के बीच, जन सुराज और AAP के बाद अब बीजेपी भी आज, उम्मीदवारों की पहली सूची कर सकती है। NDA में कई दिनों कर चल महामंथन के बाद सीट बंटवारे पर बात बन गई। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया। करीब 20 सालों बाद BJP और JDU बराबर सीट, 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 6-6 सीटें दी गई हैं।

Advertisement

BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा भी पूरी कर ली है और आज, सोमवार दोपहर तक पार्टी अपनी पहली उम्मीदवार पहली लिस्ट जारी कर सकती है। अब मतदाताओं की नजरें उम्मीदवारों की पहली सूची पर टिकी हैं। देखना होगा कि पहली सूची में किस-किस को जगह दी गई है। बता दें कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होनें हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर को तो दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान डाल जाएंगे। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।
 

यह भी पढ़ें: 2005 से 2025 तक... बिहार चुनाव में ऐसे घटती गई नीतीश की पार्टी की सीटें

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 08:24 IST