अपडेटेड 20 June 2025 at 23:28 IST
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव आगामी अक्टूबर या नवंबर में होने वाले हैं। 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए पार्टियों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक महीने में तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी रैलियों के जरिए बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल तैयार करने में जुट गए हैं।
बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे ये बात तो सभी घटक दल पहले से ही कह रहे हैं लेकिन आज जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा इस पर पुन: मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि NDA के सभी घटक दल जिसमें भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जेडीयू और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी दर्जनों बार सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा और वो ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए- केसी त्यागी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नाम पर ही मैदान में ताल ठोंकने के लिए तैयार है। एनडीए में सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
महागठबंधन ने शुरू की तैयारी
उधर महागठबंधन ने भी तैयारी शुरू कर की है। तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था हो या फिर बेरोजगारी हर मुद्दे पर तेजस्वी मुख्यमंत्री पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। उनकी इस रणनीति का जनता पर कितना और कैसा असर पड़ेगा ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
2020 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की सियासत
साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (NDA) ने नीतीश कुमार से नेतृत्व में सरकार बनाई लेकिन अगस्त 2022 में, नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली। लेकिन ये साथ लगभग 2 साल का ही रहा और एक बार फिर नीतीश महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 23:28 IST