Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 11:22 IST

Bihar: पटना में दिनदहाड़े ठांय-ठांय; बाइक सवार युवकों को 2 अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत

राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों युवकों की मौक पर मौत हो गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
 two bike-riding youths shot dead by unknown in Patna
पटना में दो बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या | Image: Representational

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पर है, आए दिन गोलीबारी से लेकर मारपीट तक की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना का है, यहां बाइक सवार दो युवकों को सरेआम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया हैं। पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी है।

राजधानी पटना के विक्रम इलाके में मंगलवार को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर बरामद हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इससे एक दिन पहले सोमवार को एक नर्स और उसकी बेटी की भी हत्या कर दी गई थी, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

लालू ने नीतीश से पूछे सवाल

पुलिस हमलावरों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। इधर राज्य में लगातार बढ़ते अपराध की घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है। RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, 'नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं?'

 बिहार में इतनी भ्रष्ट पुलिस कभी भी नहीं थी-ृलालू

लालू ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000! नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही।

यह भी पढ़ें: प्रेमी राज कुशवाहा से ये वादा कर पति राजा रघुवंशी से बेवफाई कर गई सोनम

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 11:22 IST