sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:55 IST, February 3rd 2025

BREAKING: बिहार कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने किया सुसाइड, MLC आवास में फांसी से झूलता मिला शव

कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे ने आत्महत्या कर ली। MLC आवास पर उन्होंने खुदकुशी की है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Shakeel Ahmed Khan son Dies by Suicide
Shakeel Ahmed Khan son Dies by Suicide | Image: X

Bihar News: बिहार से बड़ी खबर आ रही है। बिहार कांग्रेस के नेता शकील अहमद के बेटे ने की खुदकुशी कर ली है। पटना में एमएलसी आवास पर फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। सचिवालय डीएसपी ने इसकी पुष्टि की। 

जानकारी के अनुसार पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से उनके बेटे का फांसी से झूलता हुआ मिला है। खुदकुशी की वजह अबतक सामने नहीं आई है।

पप्पू यादव ने जताया दुख

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद के बेटे की खुदकुशी की जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी। उन्होंने लिखा, "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर।"

कांग्रेस नेता के बेटे का अयान और उम्र 18 साल थी। बताया जा रहा है कि शकील अहमद फिलहाल बिहार से बाहर बताए जा रहे हैं। परिवारवालों ने फोन कर उन्हें इस घटना की सूचना दी। 

कमरे में मिला अयान का फांसी से लटकता शव

शकील अहमद अपने परिवार के साथ पटना स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि रविवार (2 फरवरी) की रात को परिवार के सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। अयान भी खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चला गया। सुबह जगने पर जब अयान में कमरे में देखा तो हड़कंप मच गया। आया का फांसी से लटकता हुआ शव मिला। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पहुंचे। साथ ही FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बजट पर सियासत जारी, तेजस्वी के आरोपों पर NDA का पलटवार, सम्राट चौधरी बोले- जो अपने परिवार…

अपडेटेड 11:32 IST, February 3rd 2025