sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 13:36 IST, February 2nd 2025

बिहार में बजट पर सियासत जारी, तेजस्वी के आरोपों पर NDA का पलटवार, सम्राट चौधरी बोले- जो अपने परिवार...

मोदी सरकार के बजट के पिटारे से चुनावी राज्य बिहार के लिए बहुत कुछ निकला है। बावजूद तेजस्वी ने इसे निराशाजनक बताया।अब विपक्ष के आरोपों पर NDA ने पलटवार किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
bihar deputy cm samrat choudhary, rjd leader tejashwi yadav
बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजद नेता तेजस्वी यादव। | Image: Facebook

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी राज्य बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए। बावजूद बिहार में बजट 2025 पर सियासी घमासान जारी है। RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बजट पर दिए बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष तेजस्वी को बिहारी विरोधी बता रही है। अब पूरे विवाद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है।


मोदी सरकार के बजट के पिटारे से चुनावी राज्य बिहार के लिए बहुत कुछ निकला है। हालांकि, तेजस्वी यादव इससे भी नाखुश नजर आए। तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट से बिहार के लोगों को निराशा मिली है।  बिहार को हमेशा से मोदी सरकार ने ठगने का काम किया है। विशेष पैकेज की बात कहीं नहीं है। आज के बजट में बिहार के साथ खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अब तेजस्वी के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।

लालू यादव के परिवार ने बस बिहार को लूटा है-सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव के परिवार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। हम यहां जगदेव बाबू(जगदेव प्रसाद) की जयंती पर आए हैं। लालू यादव ने जगदेव बाबू के नारे पर वोट लिया, उन्होंने सिर्फ़ अपने परिवार के लिए काम किया है। लालू यादव या उनका परिवार सिर्फ बिहार को लूट सकता है, अपने और अपने परिवार के लिए। जिनको प्रदेशवासियों की चिंता नहीं है उन्हें तो बजट में निराशा ही दिखेगी।

तेजस्वी को बजट समझ में आया है या नहीं-कुशवाहा

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बजट को लेकर तेजस्वी यादव के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा- अभी जो बजट आया है उससे पूरे देश के लोग, बिहार के लोग खुश हैं। इसके बावजूद विपक्ष ऐसी बातें कर रहा है, पता नहीं उन्हें ये बजट समझ में आया है या नहीं। इस बजट में मध्यम वर्ग, गरीब, किसानों के लिए बहुत कुछ है। बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है। हम सब प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। बिहार को मिला है, चुनाव हो या न हो, चलिए मान लेते हैं कि चुनाव की वजह से मिला, लेकिन अगर बिहार को बहुत कुछ मिल रहा है तो इसमें गलत क्या है।

इन्हें बस प्रवचन देना आता है-JDU

वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने तेजस्वी यादव के बजट पर दिए बयान पर कहा, कोई तेजस्वी यादव से पूछे कि क्या वे विकास का मतलब समझते हैं? जब उनके पिता बिहार के मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि सड़क बनेगी तो कोई वोट देगा क्या? ये उनका विकास का शब्दकोश है, तो उन्हें विकास कैसे दिखेगा। इन्हें प्रवचन देना आता है, उन्हें नहीं पता विकास क्या होता। जिसके शब्दकोश में विकास का कोई शब्द नहीं है उन्हें यह ही जुमलेबाजी लगेगी।

बजट पर तेजस्वी ने क्या कहा?

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए किए गए ऐलान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। एयरपोर्ट की बात की गई, लेकिन कहां कब और कैसे बनाएंगे? ये केवल जुमला और हवाबाजी है। रेल की टिकट महंगी होती जा रही है, लेकिन इसकी कोई बात नहीं हो रही है। पहले रेल बजट अलग से आता था, लेकिन अब तो इसे खत्म ही कर दिया है। लोग इच्छुक होते थे कि सफर महंगा होगा या कम होगा। कौन सी नई ट्रेन मिलेगी, कहां हॉल्ट होगा। कहां गए वो दिन। बिहार को ना कुछ मिला है, ना ये कुछ देना चाहते हैं। बिहार का जब चुनाव आएगा, तो केवल मीठी-मीठी बातें होंगी और कुछ नहीं।
 

यह भी पढ़ें: Budget 2025: ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट से मखाना बोर्ड तक... बजट में बिहार के लिए निर्मला ने की घोषणाओं की बौछार

अपडेटेड 13:36 IST, February 2nd 2025