अपडेटेड 13 January 2026 at 19:17 IST
Bihar: नौकरियों की बौछार... कैबिनेट की पहली बैठक में नए साल पर नीतीश सरकार ने धड़ाधड़ 43 एजेंडे पर लगाई मुहर
Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार, 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बिहार सरकार ने रोजगार सृजन, निवेश आकर्षित करने और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
- भारत
- 2 min read

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 जनवरी को बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
एनडीए समर्थित बिहार सरकार द्वारा आयोजित बैठक में रोजगार सृजन, निवेश आकर्षित करने और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। बैठक में सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने और निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा में रोजगार पर भी जोर दिया गया है। उद्योगों और निजी कंपनियों को प्रोत्साहन देकर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाने पर भी जोर दिया गया है। बैठक में मुंबई में बिहार भवन बनाने की भी बात की गई है।
कृषि विभाग में 694 पदों के सृजन की स्वीकृति
बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में कृषि विभाग के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती की स्वीकृति दी गई। इसमें, भिन्न-भिन्न पदनामों से स्वीकृत 293 पदों का समर्पण करते हुए बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-05 संवर्ग के अन्तर्गत पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक के लिए 194 पद, पौधा संरक्षण निरीक्षक के 99 पद; 293 अतिरिक्त पदों का सृजन कर पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक के कुल 534 पद एवं पौधा संरक्षण निरीक्षक के कुल 160 पद यानी कुल 694 पदों के सृजन की स्वीकृति पर मुहर लगी।
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग में 147 नए पद
बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार, पटना में कार्यों के बेहतर संचालन के लिए सचिवालय में 15 नये प्रशाखाओं के लिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 147 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
Advertisement
डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में 200 पद
इस अहम बैठक में डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग के पदों पर भी फैसला किया गया। डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग (मत्स्य निदेशालय) के कार्यालय परिचारी वर्ग में कुल 200 पदों का कार्यालयवार विभाजन और पुनर्गठन की स्वीकृति मिली।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 18:59 IST