sb.scorecardresearch

Published 13:13 IST, August 24th 2024

10 साल से रिलेशनशिप...डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज, बिहार सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

बेगुसराय जिला उपनगर आयुक्त शिव शक्ति को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है। दरअसल हुआ ये कि शिव शक्ति ने अपनी भतीजी से लव मैरिज की है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
bihar Begusarai Deputy Commissioner
bihar Begusarai Deputy Commissioner | Image: Viral

बेगुसराय जिला उपनगर आयुक्त शिव शक्ति को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है। दरअसल हुआ ये कि शिव शक्ति ने अपनी भतीजी से लव मैरिज की है। लड़की के परिजनों ने उसके लापता होने का मुकदमा बीते 13 अगस्त को वैशाली में दर्ज करवाया था। लेकिन मामला गुमशुदगी या अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला।

छानबीन में पता चला कि शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने आकर अपनी सारी बात बताई और अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की।

वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने निलंबन का आदेश दिया। वहीं सजल सिंधु ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है। इधर डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है।

बीते 10 सालों से रिलेशनशिप में थे शिव शक्ति और सजल

किडनैपिंग के आरोपों पर सजल ने कहा कि वह शिव शक्ति से प्रेम करती है और अपनी मर्जी से दोनों ने खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली है। सजल सिंधु का कहना है कि बनारस में पढ़ाई के दौरान उसकी शिव शक्ति से दोस्ती हुई थी। बीते 10 सालों से वो रिलेशन में हैं। उनके खिलाफ परिवार वालों ने जो किडनैपिंग का केस दर्ज कराया है वो पूरी तरह गलत है। फिलहाल यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

शिव शक्ति ने क्या कहा

डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। हमने अपहरण या अनैतिक कार्य नहीं बल्कि प्रेम विवाह किया है।

इसे भी पढ़ें- विधवा का था पड़ोसी से संबंध, अबॉर्शन के दौरान हुई मौत, जिंदा बचे बच्चे को डॉक्‍टर ने बेच दिया


बिहार न्यूज़ | बिहार की ताज़ा खबरे | बिहार हिन्दी समाचार | Republic Bharat

Updated 13:21 IST, August 24th 2024