sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:36 IST, February 4th 2025

खूबसूरती के हिसाब से दाम...थार गाड़ी पर बजरंग बली लिखवा हिंदू लड़कियों को फंसाता था आफताब, हर रात करवाता था जिस्‍मफरोशी

बिहार के पूर्णिया में हिन्दू लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाला एक गैंग पकड़ा गया है। इस सेक्स रैकेट का सरगना आफताब नाम का एक युवक बताया जा रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Bihar: Aftab Khan Hindu girls fake identity ‘Bajrang Bali’ devotee, forceso prostitution
खूबसूरती के हिसाब से दाम...थार गाड़ी पर बजरंग बली लिखवा हिंदू लड़कियों को फंसाता था आफताब, हर रात करवाता था जिस्‍मफरोशी | Image: X

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में हिन्दू लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाला एक गैंग पकड़ा गया है। इस सेक्स रैकेट का सरगना आफताब नाम का एक युवक बताया जा रहा है। आफताब अंकित तिवारी बन कर हिन्दू लड़कियों को फंसा रहा था। उसके साथ मौसम और शाकिब समेत कई लोग शामिल थे। इनके ऊपर भी फर्जी रूप से हिन्दू नाम रखने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक लड़कियों को झांसे में लेने के लिए आफताब ने काले रंग की थार गाड़ी खरीदी, जिसपर उसने 'जय बजरंग बली' लिखवा रखा था। पूरे इलाके में कट्टर हिंदू वाले लड़के के रूप में उसने पहचान बनाई। इसके बाद आफताब हिन्दू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता था। आफताब खान ने अपना नाम अंकित तिवारी रखा था। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और रॉन्ग नंबर के जरिए कम उम्र की लड़कियों से दोस्ती करता और अपने प्यार के जाल में फंसाता था। इसके बाद शादी का झांसा देकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देता था।

ऐसे खुला धर्म छिपाकर झांसे में फंसाने का राज

आफताब के काले करतूत का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से 11 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू की गई लड़कियों में से एक लड़की ने बताया कि रैकेट का सरगना आफताब खान था। अपनी असली पहचान छिपाकर खुद को अंकित तिवारी बताता था। आफताब के रैकेट में तीन और लोग शामिल हैं, वो आफताब की तरह ही पहचान छिपाकर काम करते थे। पुलिस ने आफताब के तीनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, रैकेट का सरगना आफताब खान पूरे परिवार के साथ फरार है। पुलिस आफताब की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

खूबसूरती पर फिक्स होता था रेट, एक रात का 10 हजार

रेड में पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मोहम्मद मौसम, मोहम्मद गुड्डू और मोहम्मद शाकीब के रूप में हुई है। तीनों ने हिंदू नाम रखकर लड़कियों को धोखा देते थे। मोहम्मद शाकिब ने अपना नाम बदलकर राजीव शाह कर लिया था। इसके पास राजीव शाह के नाम का आधारकार्ड भी है। इसी तरह मोहम्मद गुड्डू ने नाम बदलकर गुड्डू कर किया था, जबकि मोहम्मद मौसम खान ने अपना नाम बदलकर ऋषभ शाह रख लिया था। वहीं, इनके सरगना आफताब खान ने अपना मुस्लिम नाम बदलकर अंकित तिवारी रख लिया था।

रेस्क्यू की गई महिलाओं में से एक ने बताया कि 'मोहम्मद आफताब शहर के सफेदपोशों को लड़कियां उपलब्ध कराता है। पूरी रात के लिए कस्टमर से 10 हजार रुपए लेता था। रैकेट के सरगना मोहम्मद आफताब के साथ कई महिलाएं भी काम करती है, जो देह व्यापार से इनकार करने वाली लड़कियों से मारपीट करती थीं और जबरन उनसे देह व्यापार कराती थी। इनमें एक जुबैदा उर्फ कैटरीना नाम की महिला शामिल है, जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था।'

इसे भी पढ़ें- एक्स हसबैंड कर रहा था दूसरी महिला से शादी, तूफान की तरह पहुंची पहली बीवी; फिर जो हुआ...

अपडेटेड 14:36 IST, February 4th 2025