अपडेटेड 18 July 2025 at 19:41 IST
Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश ने की घोषणाओं की बौछार...अब 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने प्रदेश के युवाओं से एक और बड़ा वादा किया है। उन्होंने घोषणा की है, आने वाले 5 सालों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे।
- भारत
- 3 min read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए घोषणाओं की बौछार हो रही है। महिलाओं को आरक्षण, पेंशन की राशि में वृद्धि, शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती के ऐलान के बाद अब सीएम नीतीश ने युवाओं से एक और बड़ा वादा किया है। उन्होंने आज, 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मोतिहारी के गांधी मैदान से एक और बड़ा ऐलान किया है।
सीएम नीतीश ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार का लक्ष्य अगले कार्यकाल में एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा कार्यकाल में उनकी सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों में अब तक लगभग 50 लाख नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।
5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी -CM नीतीश
मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आने वाले 5 सालों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। हाल ही में सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है। अब हमने मुफ्त बिजली की भी घोषणा की है। उन्होंने इसे अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी घोषणा बताया और कहा कि हमलोंगों ने बिजली मुफ्त कर दी है। पहले बिहार में कहां बिजली थी।
चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने किए ये बड़े ऐलान
बता दें कि सीएम नीतीश ने हाल ही में बिहार की मूल निवासियों महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण की घोषणा की। इसके बाद सभी वृद्ध, दिव्यांग व विधावाओं की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 करने का ऐलान किया। नीतीश कुमार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक पदों को तुरंत भरने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। सीएम नीतीश की ओर से 17 जुलाई को घोषणा की गई कि राज्य के लोगों को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी और जुलाई महीने के बिल से ही इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। अब प्रदेशवासियों से एक और वादा किया है।
Advertisement
PM मोदी ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात
बता दें पीएम मोदी ने भी शुक्रवार को बिहार की जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मोतिहारी जिले में करीब 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर के बीच ये 4 नई अमृत भारत ट्रेने दौड़ेगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 19:41 IST