Published 14:00 IST, September 23rd 2024
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में ढहा एक और पुल, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा
पटना जिले के 'बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु' का एक निर्माणाधीन हिस्सा रविवार रात को ढह गया ।बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के मुख्य महाप्रबंधक प्रबीन चंद्र गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'बियरिंग बदलना एक नियमित अभ्यास है।
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल ढहने का सिलसिला जारी है। पटना जिले के 'बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु' का एक निर्माणाधीन हिस्सा रविवार रात को ढह गया। बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के मुख्य महाप्रबंधक प्रबीन चंद्र गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'बियरिंग बदलना एक नियमित अभ्यास है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हम काम का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जा रहे हैं।'
'बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु' के निर्माण की देखरेख बीएसआरडीसीएल कर रहा है। यह घटना बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के गर्डरों की बियरिंग बदलने के दौरान हुई। खंभों पर गर्डर रखते समय उनमें से एक गिर गया।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘नियमित कार्य के दौरान बख्तियारपुर की तरफ निर्माणाधीन पुल का एक गर्डर गिर गया।’ इस परियोजना का निर्माण पिछले कई वर्षों से चल रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून 2011 में 5.57 किलोमीटर लंबे बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की कुल लागत 1,602.74 करोड़ रुपये आंकी गई थी। परियोजना के पूरा होने के बाद यह पुल समस्तीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और पटना में एनएच 31 को जोड़ेगा।
इस परियोजना का उद्देश्य पटना में महात्मा गांधी सेतु और मोकामा में राजेंद्र सेतु पर यातायात का भार कम करना है। इस घटना को हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में एक दर्जन से अधिक पुलों के ढहने की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Chess Olympiad: शतरंज के चैंपियनों ने रोहित शर्मा के स्टाइल में मनाया जश्न, दिल जीत रहा ये VIDEO
Updated 14:00 IST, September 23rd 2024