अपडेटेड 14 May 2025 at 14:48 IST

'हमारा काम दुश्मनों को मारना, लाशें गिनना नहीं', बयान के बाद एयर मार्शल ए के भारती के पिता की पहली प्रतिक्रिया- ऑपरेशन से पहले...

एयर मार्शल ए के भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा, जब से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।

Follow : Google News Icon  
Air Marshal AK Bharti fathers first reaction on operation sindoor
एयर मार्शल ए के भारती के पिता की पहली प्रतिक्रिया | Image: ANI

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। सेना ने अपने शौर्य को दिखाते हुए जिस तरीके से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्ताानबूद कर दिया पूरा देश गर्व कर रहा है। इस ऑपरेशन को लीड करने वाले सैन्य अधिकारियों की चर्चा भी इन दिनोंं हर देशवासियों की जुबां पर है। टीवी, अखबार से लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग इनके बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। वहींं, परिवार के सदस्य अपने बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं।


ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाले भारतीय वायुसेना के DGAO एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ सफल ऑपरेशन चलाया गया। आज उनकी सफलता से बिहार का पूर्णिया जिला खुशियों से ओत-प्रोत हो उठा है। वहीं, बेटे की सफलता से पिता की छाती चौड़ी हो गई है। एके भारती पिता जीवछलाल यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया और मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी मिली है।

बेटे ने आज पूरे देश को गौरवान्वित किया-जीवछलाल यादव

मीडिया से बातचीत के दौरान एयर मार्शल ए के भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा, जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अखबारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ-मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए क्या कर रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने अपना नाम बनाया है। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया। आज पूरा पूर्णिया बेटे के पराक्रम पर खुश है।

मीडिया से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पता चला- एयर मार्शल के पिता

जीवछलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। टीवी और अखबार के जरिए हमें पता इसके बारे में पता चला। अब बेटे की बहादूरी पर गर्व हो रहा है। वो देश के लिए जो कर रहे हैं उसपर काफी गर्व हो रहा है। उन्होंने बेटे से जुड़ी कुछ बातों को साझा करते हुए बताया कि साल भर पहले वो घर आया था। यहां आने के बाद वो सबसे मिलते-जुलते हैं। गांव के लोग भी उनसे मिलने घर आते हैं।

Advertisement

हमारा काम मारना, लाशें गिनना नहीं-ए के भारती

11 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल ए के भारती ने ऐसा बात कही थी कि जिसे सुन हर भारतीय का सेना गर्व से चौड़ा हो गया था। उन्होंने कहा था हमारा काम दुश्मनों के लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं। हमने जो भी तरीके और साधन चुने हैं, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित असर हुआ है। कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद चीन पर भारत का प्रहार, ग्लोबल टाइम्स का 'X' अकाउंट बैन
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 14:12 IST