अपडेटेड 14 May 2025 at 13:14 IST

BREAKING: पाकिस्तान के बाद चीन पर भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', अब नहीं चलेगा प्रोपेगेंडा, ग्लोबल टाइम्स का 'X' अकाउंट बैन

चीन का प्रोपेगेंडा मीडिया आउटलेट 'ग्लोबल टाइम्स' का 'X' अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Global Times X Account Banned
Global Times X Account Banned in India | Image: ANI

भारत ने चीन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए चीन का प्रोपेगेंडा मीडिया आउटलेट 'ग्लोबल टाइम्स' का 'X' अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। भारतीय सेना को लेकर फैलाए जा रहे गलत दावे पर ये एक्शन लिया गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को चीन के सरकारी एक्स हैंडल ग्लोबल टाइम्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

भारत ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है। ग्लोबल टाइम्स एक चीनी सरकारी आउटलेट है जिसे व्यापक रूप से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रचार करने वाला माना जाता है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में इस आउटलेट पर कार्रवाई की है।

 ग्लोबल टाइम्स का X अकाउंट भारत में बैन

इससे पहले ग्लोबल टाइम्स को ऑपरेशन सिंदूर सैन्य हमलों की कवरेज के लिए भी फटकार लगाई गई थी और भारत ने पोर्टल से फर्जी खबरें फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने और स्रोतों की जांच करने के लिए कहा था। अब भारत ने सरकार ने ग्लोबल टाइम्स के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है। 

ग्लोबल टाइम्स को लगाई फटकार

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने भारत द्वारा पाकिस्तान में कई स्थानों पर रात भर किए गए हवाई हमलों के जवाब में एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस खबर में उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों का भी हवाला दिया।

Advertisement

भारतीय दूतावास ने खोल दी पोल

बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में जवाब देते हुए कहा, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें। इसी कड़ी में, बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा, @PIBFactCheck ने फर्जी खबरों के उदाहरणों को प्रकाश में लाया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के वर्तमान संदर्भ में दुर्घटनाग्रस्त विमानों की पुरानी तस्वीरें विभिन्न रूपों में फिर से प्रसारित की जा रही हैं। इनमें से एक तस्वीर भारतीय वायु सेना (IAF) के मिग-29 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जबकि दूसरी तस्वीर 2021 में पंजाब से आईएएफ मिग-21 लड़ाकू विमान की है।"

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को सख्ती से खारिज कर दिया, इसे क्षेत्रीय दावों को लागू करने का एक निरर्थक और निराधार प्रयास बताया। मंत्रालय ने कहा, हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों पर कायम है।

Advertisement


 यह भी पढ़ें: Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई बने नए CJI, राष्‍ट्रपति ने दिलाई शपथ

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 12:00 IST