अपडेटेड 8 August 2025 at 08:14 IST
Bihar: पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे गृहमंत्री शाह, मिथिला के लिए ऐतिहासिक होगा आज का दिन, CM नीतीश भी होंगे शामिल
बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन आज होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार मंदिर की आधारशिला रखेंगे। बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा।
- भारत
- 3 min read

Bihar Sitamarhi Punaura Dham Sita Mandir: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और भावुक करने वाला है। आखिरकार मिथिला की धिया सीता के जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मां जानकी के इस भव्य मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
बिहार चुनाव से पूर्व मोदी सरकार बिहार और मिथिला के लोगों को ये खास सौगात देने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज बिहार दौरा पर रहेंगे। पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर के निर्माण को लेकर गृहमंत्री शाह ने लिखा, “जय मां जानकी। कल का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र 'पुनौराधाम मंदिर' एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा। साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने हेतु पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका कल शुभारंभ होगा।”
11 महीने में 67 एकड़ पर होगा विशाल मंदिर का निर्माण
जानकारी के अनुसार मंदिर 67 एकड़ के विस्तार से बनाया जाएगा, जिसमें करीब 11 महीने का वक्त लग सकता है। इसके निर्माण में कुल 882.87 करोड़ का खर्च आएगा। इनमें से 137 करोड़ से मंदिर और उसके परिसर का विकास किया जाएगा, जबकि 728 करोड़ रुपये पर्यटन से जुड़े काम और 16 करोड़ अगले 10 वर्षों के रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे।
आज दरभंगा पहुंचेंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की सुबह दरभंगा पहुंचेंगे। दरभंगा से वह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर जाएंगे और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनक नंदिनी मां सीता मिथिला माटी की बेटी हैं। मिथिला मां सीता का मायका है। ऐसे में पुनौरा धाम मंदिर मिथिला के सभी लोगों के लिए भावुक कर देने वाला क्षण है। आज भी मिथिला के लोग माता सीता को अपनी बेटी मानते हैं और भगवान राम उनके दामाद हैं। ऐसे में मिथिलेश कुमारी के इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना हर्ष की बात है।
Advertisement
पुनौरा धाम में बनेगा नया रेलवे स्टेशन
बिहार सरकार ने पुनौरा धाम में नया रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव केंद्र में भेजा है। जैसे ही केंद्र से मंजूरी मिलती है, स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा। बता दें, सीतामढ़ी टू शिवहर के बीच 28 किमी की नई रेल लाइन तैयार की जा रही है और सीतामढ़ी के बाद 10.6 किमी पर ही रेवासी स्टेशन भी है। ऐसे में इस मंदिर का निर्माण इन दोनों स्टेशनों के बीच हो रहा है।
दिल्ली टू सीतामढ़ी अमृत भारत को हरी झंडी
गृहमंत्री अमित शाह आज सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले दिल्ली से दरभंगा के लिए अमृत भारत चलाई गई। पुनौरा धाम में मां जानकी के इस भव्य मंदिर का निर्माण बिहार की विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 07:36 IST