अपडेटेड 7 August 2025 at 23:40 IST

Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' को आखिरकार मिली हरी झंडी, कल सिनेमाघरों में होगी रिलीज

'उदयपुर फाइल्स' को आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। फिल्म कल देशभर में रिलीज होगी।

Follow : Google News Icon  
Udaipur Files
Udaipur Files | Image: X

Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। तमाम बाधाओं के बाद फिल्म आखिरकार कल, 8 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी। दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी।

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी जावेद मोहम्मद की ओर से दाखिल की गई थी। अदालत ने कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का कोई पुख्ता कारण नहीं है।

'उदयपुर फाइल्स' से हटाए गए 61 सीन

दरअसल, 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर मौलाना मदनी की सबसे बड़ी आपत्ति नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद साहब और उम्महातुल मोमिनीन (पैगंबर साहब की पवित्र पत्नियों) के बारे में दिए बयान पर थी। अब ये पूरा सीन फिल्म से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से कुल 61 आपत्तिजनक दृश्य हटाए गए हैं।

वही आंसू, चीख और खून पर्दे पर- अमित जानी

रिलीज से पहले 'उदयपुर फाइल्स' की स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई। इसमें फिल्म के कलाकार समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा, 'उदयपुर फाइल्स की आज स्क्रीनिंग थी जिसमें वही सब देखा जो 3 साल पहले 28 जून को कन्हैया लाल की गली में सभी ने देखा। वही बहता खून पर्दे पर दिख रहा है। वो आंसू, वो दर्द, वो पीड़ा, वो चीख जो उदयपुर की गलियों में थी वो सिनेमाघर के पर्दे पर दिख रही है तो आंख में आंसू आते हैं, पीड़ा होती है, दर्द होता है, तकलीफ होती है, लेकिन वो जरूरी है। क्योंकि जब तक ये सब देश के सनातनियों को महसूस होती रहेगी, तब तक उनका गला सुरक्षित रहेगा। अगर वो कन्हैयालाल, कमलेश तिवारी  को भूल जाएंगे, तो फिर आगे वो सुरक्षित नहीं है।'

Advertisement

'जिहादियों के जबड़ों से खींचकर फिल्म निकाली'

उन्होंने आगे कहा, 'जितने चाकू के वार कन्हैया लाल पर हुए थे, उससे ज्यादा वार जिहादियों और मौलानाओं ने हमारी फिल्म पर किए। उन्होंने बहुत चाकू चलाया है। इस फिल्म को बहुत लड़ाई लड़ने के बाद उनके जबड़ों से खींचकर बाहर निकाली है। अब पूरा देश एकजुट होकर कन्हैया लाल के पक्ष में खड़ा हो जाए। इस फिल्म का एक चौथाई पैसा कन्हैया लाल के परिवार को जाएगा। इसके साथ ही विरोध करने वाले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी जैसों के गाल पर करारा तमाचा होगा।'

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के बारे में

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' साल 2022 में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद कथित तौर पर उनका कत्ल कर दिया गया। पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद यह रिलीज नहीं हो पाई थी। अब शुक्रवार यानी 8 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सितारों में एक सितारा, एक तन्हा तारा...', Saiyaara की सक्सेस के बाद किसे याद कर इमोशनल हुए Ahaan Panday? नोट में लिखी दिल की बात

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 23:39 IST