अपडेटेड 7 August 2025 at 17:13 IST

'सितारों में एक सितारा, एक तन्हा तारा...', Saiyaara की सक्सेस के बाद किसे याद कर इमोशनल हुए Ahaan Panday? नोट में लिखी दिल की बात

अहान पांड ने 'सैयारा' की सक्सेस के बाद एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। इसमें वो अपनी सफलता क्रेडिट अपने किसी खास को देते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ahaan Panday
Ahaan Panday | Image: Instagram

Ahaan Panday: मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी 'सैयारा' Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। 60 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर 'सैयारा' की सक्सेस से निर्देशक और पूरी कास्ट गदगद है। इस बीच अहान पांडे ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने दिल के बेहद करीबी को क्रेडिट देते नजर आ रहे हैं।

'सैयारा' फेम एक्टर अहान पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ ही अपनी दादी के नाम एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें वो अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी दादी को देते नजर आ रहे हैं।

अहान पांडे ने दादी को किया याद

अहान ने अपनो पोस्ट में लिखा, 'कभी नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थी। काश आज वो कृष को देख पातीं। भगवान को हमेशा कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करें, मुझे पता था... सितारों में एक सितारा, एक तन्हा तारा- दादी मेरी... वहां से देखकर मुझे मुस्कुराएंगी। ये सिर्फ आपके लिए है दादी।'

मैं सिर्फ प्यार महसूस कर रहा- अहान

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आगे क्या है, लेकिन मुझे पता है कि इस वक्त मैं सिर्फ प्यार महसूस कर रहा हूं, मैं इसे आप में से हर एक के लिए महसूस कर रहा हूं और मैं इसे हमेशा-हमेशा के लिए महसूस करता रहूंगा।'

Advertisement

अहान ने किया दोगुनी मेहनत का वादा

'मैं वादा करता हूं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगा, दोगुना अच्छा करूंगा और ये सब आप सबके लिए करूंगा। लेकिन साथ ही अपने अंदर के बच्चे के लिए भी करूंगा, वो बच्चा जिसके दो बाएं पैर थे। वो बच्चा जो मंच पर जाने से पहले घबरा जाता था, वो बच्चा जिसे हमेशा कहा जाता था कि वो ये नहीं कर सकता, वो बच्चा हम सब में है।'

फैंस के नाम लिखी दिल की बात

एक्टर ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, 'मैं आशा करता हूं कि आप सभी उस बच्चे को खुश करते रहेंगे क्योंकि आपके अंदर का वह बच्चा यह सब पाने का हकदार है, इस चमत्कार के लिए धन्यवाद, काश मैं आप में से हर एक को गले लगा पाता; तेरे बिना तो कुछ न रहेंगे।'

Advertisement

अहान पांडे के इस पोस्ट पर फैंस ढेरों प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही अहान की जी तोड़ मेहनत और उनके सराहनीय काम की तारीफ करते नहीं थक रहे।

'सैयारा' ने अबतक किया कितना कारोबार?

'सैयारा' की बात करें तो, फिल्म रिलीज के 21 दिन बाद भी थिएटर में दबदबा बनाए हुए है। 'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड की माने तो अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने अबतक कुल 307.41 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Sania Mirza: 'कहीं आग लगे लग जावे, टूटे दिल की पीड़ा...', हैदराबाद पहुंचने के बाद सानिया मिर्जा को किसकी सता रही याद? VIDEO VIRAL

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 17:13 IST