अपडेटेड 10 February 2024 at 20:26 IST
Bihar: फ्लोर टेस्ट से पहले बढ़ी हलचल, तेजस्वी आवास पर कंबल-खाना तक का इंतजाम, 2 दिन वहीं रहेंगे MLA
Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज हो गई है। RJD समेत लेफ्ट के सभी विधायकों को तेजस्वी के आवास पर रुकने के लिए कहा गया है।
- भारत
- 2 min read

Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज हो गई है। RJD समेत लेफ्ट के सभी विधायकों को तेजस्वी के आवास पर रुकने के लिए कहा गया है। RJD समेत लेफ्ट के सभी विधायक तेजस्वी के आवास पर दो दिन एक साथ रहेंगे। तेजस्वी के आवास पर रुकने की सारी व्यवस्था की गई। कंबल से लेकर खाने पीने की पूरी व्यवस्था है।
विधायक दल की बैठक बुलाई
बिहार में विधानसभा सत्र और फ्लोर टेस्ट से पहले आज राजद ने अपनी पार्टी की विधायक दल की बैठक बुलाई है। पूर्व मंत्री सह राजद विधायक सुरेंद्र राम ने बताया कि खेला होगा, जीत पक्की है। आने वाले को कौन रोक सकता है? उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा कि विक्ट्री साइन इसलिए दिखा रहे है कि आने वाले समय में महागठबंधन के पक्ष में सब अच्छा होने वाला है और हमारी जीत पक्की है।
आपको बता दें कि 3 घंटे तक बैठक चली, जिसके बाद सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर रोक लिया गया। इससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूट की आशंकाओं के बीच हैदराबाद भेज दिया था। जानकारी मिली थी कि बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद गए थे।
PM Modi से मिलकर टेंशन फ्री हुए नीतीश
महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अंदाज बदल गया है। NDA का दामन थामने के बाद नीतीश दिल्ली पहुंचे। राजधानी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद जब वो वापस पटना लौटे तो उनके चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर जाहिर कर रही थी कि सबकुछ ठीक है। इस बीच उन्होंने 12 जनवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा बयान दे दिया।
Advertisement
नीतीश कुमार से जब फ्लोर टेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- ''चिंता की कोई बात नहीं है। सबकुछ ठीक है।'' इसके अलावा जब उनसे बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा करने का कोई तर्क नहीं है। ये हो जाएगा क्योंकि वे शुरुआत से सबकुछ जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः Pakistan Elections : स्वतंत्र पर्यवेक्षक संस्था ने चुनाव प्रक्रिया के स्याह पहलुओं को उजागर किया
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 19:22 IST