अपडेटेड 27 June 2024 at 20:52 IST
'बिहार के CM नीतीश के साथ अपने कर सकते हैं दगाबाजी', सांसद पप्पू यादव का दावा
Bihar News: बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

Bihar News: बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार के CM नीतीश के साथ उनके अपने ही दगाबाजी कर सकते हैं।
पप्पू यादव का बयान
पप्पू यादव ने कहा- 'जैसा नवीन पटनायक के साथ हुआ है, वैसा ही अब नीतीश कुमार के साथ होने जा रहा है। अफसरशाही नीतीश कुमार ले डूबेंगे। नीतीश कुमार अच्छे लीडर हैं, मैं उनको बुरा नहीं मानता हूं। बीजेपी को अकेला चुनाव लड़ना चाहिए, अगर आज नीतीश कुमार हमारे साथ होते तो 25-30 सीट हमारे पास और होती है। नीतीश कुमार अच्छे लीडर हैं। भाजपा ने किसको खत्म नहीं किया। नीतीश कुमार के लिए क्या नहीं बोला गया, हमें तो लग रहा है कि नीतीश कुमार के साथ कुछ साजिश न हो जाए। जो उनके अपने हैं, उनके खिलाफ साजिश कर सकते हैं। भाजपा का काम सिर्फ तोड़ने का है।'
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बोल रही थी कि हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। ये तो उनके अंदर पहले से है, बिहार भाजपा नीतीश जी के खिलाफ है।
‘री-नीट’ की मांग वाली टी-शर्ट पहनकर पप्पू यादव ने ली थी शपथ
इससे पहले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नीट-यूजी की फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए मंगलवार को ‘री-नीट’ लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे और इसी में उन्होंने सदस्यता की शपथ भी ली।
Advertisement
यादव ने शपथ के बाद फिर से परीक्षा कराने की मांग भी की, लेकिन उनकी बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया। शपथ ग्रहण के बाद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लाखों छात्र फिर से परीक्षा की मांग कर रहे हैं और उनकी मांग मानी जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलना चाहिए। नीट-यूजी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
Advertisement
यह परीक्षा पांच मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 20:43 IST