अपडेटेड 5 May 2024 at 20:40 IST

'मोदी जी बिहार नहीं आ सकते क्या, विपक्ष को दिक्कत क्या है?', PM Modi के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के चिराग

Bihar News: पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष की क्लास लगा दी।

Follow : Google News Icon  
chirag paswan
chirag paswan | Image: Grab

Bihar News: पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि अब ये बताओ मोदी जी बिहार नहीं आ सकते क्या? इनको दिक्कत क्या है?

'अपने आप को बहुत बड़ा समझते हैं कुछ नेता'

चिराग पासवान ने कहा- 'कुछ बिहार के नेता ऐसे हैं जो अपने आप को बहुत बड़ा समझते हैं। वो पीएम के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये इनकी बौखलाहट है। जब इनको हार दिख रही है तो ये बौखलाहट और घबराहट में आ गए।  विपक्ष के पास न नेता, न नीयत है।  NDA अलायन्स 40 की 40 सीट जीत रहे हैं।  अब ये बताओ मोदी जी बिहार नहीं आ सकते क्या? इनको दिक्कत क्या है? इनके लोग सिंगापुर से आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं।'

चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को आरक्षण पर उनके रुख के बारे में गलत बयान देने का आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

रैलियों में, खासकर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी ने दावा किया है कि लोजपा (आर) प्रमुख ने संपन्न दलितों के लिए आरक्षण खत्म करने की वकालत की है। चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

पत्रकारों ने जब पासवान का ध्यान इस बयान की ओर दिलाया तो उन्होंने कहा, ‘यह झूठ है । तेजस्वी यादव रैली दर रैली झूठ बोल रहे हैं । उन्हें यह प्रलाप बंद करना चाहिये, नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई का सहारा ले सकता हूं ।’’

बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी को पासवान ने चुनौती दी कि वह ‘‘मेरा कोई ऐसा बयान दिखाएं जिसमें मैंने सार्वजनिक तौर पर, अमीर दलितों के लिए आरक्षण खत्म करने के पक्ष में बात की हो।’’

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः '24 घंटे में जवाब नहीं दिया तो...' रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 19:18 IST