Published 22:06 IST, September 23rd 2024
Bihar: वैशाली सांसद वीणा देवी पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में बेटे छोटू सिंह की मौत
Bihar: बिहार के वैशाली जिले की सांसद वीणा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भीषण सड़क हादसे में उनके बेटे छोटू सिंह की मौत हो गई।
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले की सांसद वीणा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भीषण सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर में उनके बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा 23 सितंबार, सोमवार की शाम को मुजफ्फरपुर में जैतपुर थाना क्षेत्र के पखोरा में हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू हो गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक पेट्रोल पंप की ओर अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इसके बाद मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक छोटू सिंह वैशाली से लोजपा (रामविलास) सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे थे। छोटू सिंह की पत्नी मनोरमा देवी जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं।
सियासी गलियारे में भी शोक की लहर
सरैया के पुलिस उपाधीक्षक कुमार चंदन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “यह घटना तब हुई जब उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।” उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है।
LJP रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने भी जताया दुख
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वैशाली लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद श्रीमती वीणा देवी जी के सुपुत्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान दें और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।”
Updated 22:42 IST, September 23rd 2024