अपडेटेड 21 June 2024 at 21:12 IST

आयुर्वेदिक दवा कंपनी में बड़े घोटाले का हुआ भंडाफोड़, सेल्स ऑफिसर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

राजस्थान की एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी, नारायण फार्मास्युटिकल्स, के लखनऊ स्थित सेल्स ऑफिसर पर गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rajasthan Fraud News
Rajasthan Fraud News | Image: PTI

Rajasthan Fraud News: राजस्थान की एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी, नारायण फार्मास्युटिकल्स, के लखनऊ स्थित सेल्स ऑफिसर पर गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके लखनऊ डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा दिए गए सिक्योरिटी चेक को चुराकर सेल्स ऑफिसर तेजप्रकाश ने अपनी पत्नी के नाम पर फर्म "अयोग्यं दवा घर" नामक खाते की डिटेल्स भरा और बैंक अकाउंट में जमा कर दिया।

नारायण फार्मास्युटिकल्स, जो जयपुर, राजस्थान में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और होलसेल का कार्य करती है, ने जयपुर करधनी पुलिस थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि तेजप्रकाश ने फरवरी और मार्च 2024 के दौरान लखनऊ में विभिन्न आयुर्वेदिक स्टोर्स को माल वितरित किया और उनसे प्राप्त हुए भुगतान चेकों को अपने  परिवार जनों नाम पर फर्जी तरीके से , कूटरचित करके इस्तेमाल किया। इन चेकों को बैंकों ने अस्वीकार कर दिया, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक और प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ।

पत्नी के अकाउंट में डालें इतने रुपए

FIR रिपोर्ट में बताया गया है कि तेजप्रकाश ने कुल 32,000 रुपये की राशि अपने पत्नी के नामित फर्म आरोग्यम दवा धर के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित करने का षडयंत्र किया। जिसकी जानकारी लखनऊ डिस्ट्रीब्यूर के चेक बाउंस होने पर डिस्ट्रीब्यूर द्वारा कंपनी मैनेजमेंट को जानकारी मिली।

कंपनी की नीति और शर्तों का उल्लंघन करने का लगा है आरोप

इसके अलावा, तेजप्रकाश पर आरोप है कि उसने अपने व्यक्तिगत डेटा को सही तरीके से फाइल नहीं किया और किसी प्रकार का हैंडओवर इत्यादि भी नही किया, फिलहाल कम्पनी मैनेजमेंट ने तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया था, तेजप्रकाश ने परिजनों के साथ मिलीभगत करके कंपनी की नीति और शर्तों का उल्लंघन किया है।

Advertisement

कंपनी ने की तेजप्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, "तेजप्रकाश और उनके सहयोगियों ने जानबूझकर कंपनी को वित्तीय नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया है। इस धोखाधड़ी के कारण हमें अब तक भारी नुकसान हुआ है।" कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजप्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कंपनी का कहना है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को सहन नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी आयुर्वेदिक स्टोर्स और अपने अन्य सहयोगियों को भी इस मामले की जानकारी दी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement

यह भी पढ़ें… झारखंड में हजारीबाग के एक सेंटर से लीक हुआ था नीट का पेपर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 21:12 IST