अपडेटेड 16 March 2025 at 17:09 IST
'इंडिया में कीवियों के लिए बड़े अवसर, रायसीना डायलॉग के...', भारत पहुंचने पर बोले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 5 दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया।
- भारत
- 3 min read

New Zealand and India News : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 5 दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया। वह रायसीना डायलॉग 2025 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर लक्सन 16 से 20 मार्च तक देश में रहेंगे। बता दें प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन कल (17 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की पदभार संभालने के बाद यह पहली भारत की यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 5 दिन तक वह भारत में ही रहेंगे। पीएम लक्सन की यात्रा का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना है और अलग अलग क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों का बढ़ाना है।
‘मैं भारत में उतरा हूं’- PM लक्सन ने किया पोस्ट
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन जब दिल्ली में उतरे तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं भारत में उतरा हूं, भारत न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण देश। भारत कीवी लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है। इसलिए मैं यहां हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भी लाया हूं।'
PM मोदी से कल होगी मुलाकात
पीएम लक्सन ने अपने दौरे से पहले कहा था कि, 'वह भारत के साथ एक व्यापक आर्थिक साझेदारी पर जोर देंगे और दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।' बता दें पीएम लक्सन के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी है, जो न्यूजीलैंड के किसी भी प्रधानमंत्री के साथ अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बात की जाए तो दोनों प्रधानमंत्रियों की कल ( सोमवार) मुलाकात होने वाली है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 17:09 IST