अपडेटेड 29 October 2024 at 18:53 IST

BIG BREAKING: लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस पुलिया से टकराई, 12 लोगों की मौत; कई घायल

लक्ष्मणगढ़ में धनतेरस के दिन एक भीषण सड़क हादसा होने से त्योहार मामत में बदल गया। सालासर से आ रही एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई।

Follow : Google News Icon  

अमरदीप शर्मा

Road Accident in Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ में धनतेरस के दिन एक भीषण सड़क हादसा होने से त्योहार मामत में बदल गया। सालासर से आ रही एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई,, जिससे मौके पर ही 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में करीब 3 दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सीकर से जयपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल और सीकर के एसके अस्पताल में जारी है।

हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है, जिसके चलते ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस के पुलिया से टकराते ही उसमें सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहत कार्य में स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत जुटकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और धनतेरस के दिन ही मातम का माहौल बन गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना फेज-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 31 साल के अनिल कुमार क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करते थे।

Advertisement

वह सोमवार रात पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी नया गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-63 के पास 62 साल के भगवान पांडे जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मंगलवार सुबह मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा में भी एक शख्स का एक्सीडेंट

वहीं कोटा शहर के उद्योग नगर इलाके में थेगड़ा रोड़ पर अचानक जानवर सामने आने पर उससे टकराकर एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार शख्स सुबह धनतेरस होने के चलते अपनी दुकान पर जा रहा था कि जानवर भागकर बाइक से टकराकर घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांसुरी स्वराज बोलीं- दिल्ली में गरीब... बुजुर्ग वंचित, द्वेष की राजनीति

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 17:54 IST