अपडेटेड 4 October 2024 at 19:27 IST
बेंगलुरु से बड़ी खबर, 3 कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर बम निरोधक दस्ता
कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
- भारत
- 3 min read

Bomb Threat: कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ईमेल मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
साउथ डीसीपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के बीआईटी, बीएमएससीई, एमएसआरआईटी को बम की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ता और संबंधित दस्ते इसकी पुष्टि करने में जुटे हैं। स्रोत का पता लगाने के लिए हनुमंतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ईमेल में कहा गया कि इन कॉलेजों में बम रखा गया है। बता दें, तीनों कॉलेज सदाशिवनगर, हनुमंत नगर और बसवनगुडी के इलाके में है।
विदेशी सर्वर या डार्क वेब का हो सकता इस्तेमाल
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस इमैल को भेजने के लिए किसी विदेशी स्टेब्लिश सर्वर या फिर डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया होगा। हालांकि, धमकी किसने भेजा है इसका अबतक पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं कॉलेज कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण संभाग) लोकेश बी जगलसर ने एक बयान में कहा कि ईमेल कहां से किया गया था, उसका पता लगाने के लिए हनुमंत नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी कई स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कॉलेज को इस चतरह की धमकी मिली है। इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस अलर्ट मोड पर आकर मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
तमिलनाडु के दो कॉलेजों और सात स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को बृहस्पतिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं। हालांकि, तलाशी के बाद बम की यह धमकी अफवाह निकली। ई-मेल देखने के बाद, मणप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाद में इसी तरह का मेल पाने वाले अन्य संस्थानों में भी तलाशी ली गयी।
नहीं मिला कोई बम, झूठी थी धमकी
जिन संस्थानों को बम की धमकी मिली, उनमें सेंट जोसेफ कॉलेज, होली क्रॉस कॉलेज, मणप्पराई कैंपियन स्कूल, सम्मथ स्कूल, आर्कोट स्कूल, आचार्य स्कूल, कम्पन स्कूल, सेंट ऐनी स्कूल और राजम पब्लिक स्कूल शामिल हैं। तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी अफवाह थी और कोई बम नहीं मिला।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 16:07 IST