अपडेटेड 4 October 2024 at 16:53 IST

Delhi: नारायणा कार शोरूम फायरिंग मामले में 2 और गिरफ्तार, हिमांशु भाऊ गैंग से जुडे़ हैं दोनों

दिल्ली के नारायणा इलाके में कार शोरूम में एक्सटॉर्शन के लिए हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
2 more arrested in Narayana car showroom firing case
2 more arrested in Narayana car showroom firing case | Image: Republic

जतिन शर्मा

दिल्ली के नारायणा इलाके में कार शोरूम में एक्सटॉर्शन के लिए हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान आकाश और सुमित के रूप में हुई है। 27 सितंबर से स्पेशल सेल की टीम दिन रात इन बदमाशों को ट्रैक कर रही थी। ये दोनों भी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े हुए हैं।

कार शोरूम के मालिक से पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फायरिंग की हुई थी। इससे पहले पुलिस इस मामले में कीक बॉक्सर दीपक और अरमान को गिरफ्तार के चुकी है, कुल चार गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी हैं। वारदात के बाद आकाश और सुमित पहले दिल्ली से जयपुर फिर हिसार और उसके बाद अमृतसर फरार हुए। उसके बाद 1 अक्टूबर को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मध्यप्रदेश और फिर पुणे गए। पुणे के पास सांगली में दोनों की गिरफ्तारी की गई।

हिमांशु भाऊ अपने गैंग में नाबालिगों की ज्यादा भर्ती करता है, क्यूंकि वो जनता है कि पकड़े जाने के बावजूद एक तो उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती दूसरा उन्हें आसानी से बरगलाकर गैंग में शामिल किया जा सकता है।

27 सितंबर की है घटना

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक 27 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे 3 लोग अपने हाथों में पिस्तौल लेकर लग्जरी कार शोरूम में घुस आए। इनमें से एक ने शोरूम के मैनेजर के सिर पर पिस्तौल तान दी। अन्य लोगों ने कारों और टीवी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह टूट गए। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह फिर आएंगे।

मामले में नारायणा पुलिस थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच की कई टीम जांच में जुटी। इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान घटना में शामिल मुख्य लोगों में से एक आरोपी के बारे में विशेष जानकारी जुटाई गई।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में LG के दखल पर SC ने लगाई फटकार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 16:53 IST