Published 16:53 IST, October 4th 2024
Delhi: नारायणा कार शोरूम फायरिंग मामले में 2 और गिरफ्तार, हिमांशु भाऊ गैंग से जुडे़ हैं दोनों
दिल्ली के नारायणा इलाके में कार शोरूम में एक्सटॉर्शन के लिए हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जतिन शर्मा
दिल्ली के नारायणा इलाके में कार शोरूम में एक्सटॉर्शन के लिए हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान आकाश और सुमित के रूप में हुई है। 27 सितंबर से स्पेशल सेल की टीम दिन रात इन बदमाशों को ट्रैक कर रही थी। ये दोनों भी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े हुए हैं।
कार शोरूम के मालिक से पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फायरिंग की हुई थी। इससे पहले पुलिस इस मामले में कीक बॉक्सर दीपक और अरमान को गिरफ्तार के चुकी है, कुल चार गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी हैं। वारदात के बाद आकाश और सुमित पहले दिल्ली से जयपुर फिर हिसार और उसके बाद अमृतसर फरार हुए। उसके बाद 1 अक्टूबर को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मध्यप्रदेश और फिर पुणे गए। पुणे के पास सांगली में दोनों की गिरफ्तारी की गई।
हिमांशु भाऊ अपने गैंग में नाबालिगों की ज्यादा भर्ती करता है, क्यूंकि वो जनता है कि पकड़े जाने के बावजूद एक तो उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती दूसरा उन्हें आसानी से बरगलाकर गैंग में शामिल किया जा सकता है।
27 सितंबर की है घटना
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक 27 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे 3 लोग अपने हाथों में पिस्तौल लेकर लग्जरी कार शोरूम में घुस आए। इनमें से एक ने शोरूम के मैनेजर के सिर पर पिस्तौल तान दी। अन्य लोगों ने कारों और टीवी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह टूट गए। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह फिर आएंगे।
मामले में नारायणा पुलिस थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच की कई टीम जांच में जुटी। इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान घटना में शामिल मुख्य लोगों में से एक आरोपी के बारे में विशेष जानकारी जुटाई गई।
Updated 16:53 IST, October 4th 2024