अपडेटेड 5 July 2025 at 15:59 IST
जुलाई 2025 को मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में राज्य के पहाड़ी जिलों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह कार्रवाई 3 जुलाई की आधी रात से लेकर 4 जुलाई की सुबह तक खास खुफिया इनपुट के आधार पर चुराचांदपुर, चंदेल, तेंगनौपाल और कांगपोकपी जिलों में अंजाम दी गई।
बरामद हथियारों की सूची बेहद चौंकाने वाली है। कुल 203 हथियार बरामद किए गए, जिनमें 21 INSAS राइफलें, 11 AK सीरीज, 26 SLR, 2 स्नाइपर राइफलें, 17 Pt 303 राइफलें, 25 सिंगल बोर, 38 पॉम्पी गन और 6 पिस्तौलें शामिल हैं। इसके अलावा 2 मोर्टार, 3 ग्रेनेड लॉन्चर, 1 राइफल विद स्कोप, और कई प्रकार के देशी हथियार भी जब्त किए गए हैं।
भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद
गोला-बारूद और विस्फोटकों में भी बड़ी संख्या शामिल है। इनमें 80 राउंड 7.62 mm, 29 राउंड 5.56 mm, 30 IEDs, 10 ग्रेनेड और कई अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल हैं।
राज्य पुलिस, सेना और केंद्रीय बलों मिली बड़ी सफलता
यह ऑपरेशन मणिपुर में शांति स्थापना और कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्य पुलिस, सेना और केंद्रीय बलों के बीच बेहतर तालमेल और खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें
राज्य पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को दें। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में भी इस तरह की सघन कार्रवाई जारी रहे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में होगी तेज बारिश- IMD
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 15:59 IST