अपडेटेड 8 January 2026 at 22:55 IST
Bharat Taxi App: ओला-उबर राइड बार-बार हो जाती है कैंसिल? धड़ाधड़ करिए भारत टैक्सी बुक; 30 रुपये में शुरू हो जाएगा सफर
Bharat Taxi App: भारत टैक्सी कैब की शुरुआत हो गई है जिसे प्राइवेट कैब सर्विसेज के मुकाबले उतारा गया है। इस में जाम, बारिश या पीक टाइम के नाम पर किराया नहीं बढ़ेगा।
- भारत
- 2 min read

Bharat Taxi Fare: नए साल की शुरुआत से ही दिल्ली में नई कैब सर्विस भारत टैक्सी की शुरुआत हो गई है। इसका मकसद लोगों को किफायती कैब सर्विस उपलब्ध कराना और ड्राइवर्स को उनकी मेहनत का पूरा पैसा दिलाना है। भारत टैक्सी, ओला, उबर और रैपिडो जैसी प्राइवेट कैब कंपनियों की तुलना में कितनी सस्ती है, चलिए जानते हैं।
भारत टैक्सी देश की पहली कैब सर्विस है जिसे सरकार का पूरा समर्थन मिला है। इस प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों को किसी भी तरह का भारी कमीशन नहीं देना होगा। यानी यात्रियों द्वारा दिया जाने वाला पूरा किराया सीधे तौर पर ड्राइवर की जेब में जाएगा। इससे ड्राइवरों की कमाई तो बढ़ेगी ही, साथ ही यात्रियों का सफर भी सस्ता होगा।
भारत टैक्सी की खासियत क्या?
भारत टैक्सी की खासियत इसका फिक्स्ड फेयर सिस्टम है, जिसमें किसी भी तरह से किराए में बढ़ोतरी नहीं होगी। जाम, बारिश या पीक टाइम पर भी किराया नहीं बढ़ेगा। आप जितनी दूरी का सफर करेंगे, किराया भी उतना ही देना होगा। गौरतलब है कि ओला और उबर में इस तरह की सुविधा नहीं है। यहां अक्सर जरूरत के समय किराया बढ़ा दिया जाता है। ऐसे में भारत टैक्सी की सर्विस आम लोगों के बजट से जुड़ी बड़ी राहत है।
बाइक, कार और ऑटो की सुविधा
भारती टैक्सी ऐप पर यात्रियों को ऑटो, कार और बाइक तीनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस देसी ऐप के जरिये कम दूरी से लेकर लंबी यात्रा तक, हर जरूरत की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। इसमें कैश और डिजिटल पेमेंट के ऑप्शन हैं। रियल टाइम ट्रैकिंग और 24x7 कस्टमर सपोर्ट के विकल्प भी हैं।
Advertisement
भारत टैक्सी का किराया कितना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती 4 किलोमीटर के लिए किराया सिर्फ 30 रुपये से शुरू है। 4 किलोमीटर के बाद 12 किलोमीटर तक हर किलोमीटर का किराया 23 रुपये होगा। लेकिन अगर सफर 12 किमी से अधिक है तो उसके बाद हर किमी के लिए 18 रुपये देने होंगे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 22:55 IST