अपडेटेड 8 January 2026 at 21:26 IST

Kolkata ED Raid: I-PAC पर रेड को लेकर भड़की CM ममता का ऐलान- कोलकाता में करेंगे विरोध-प्रदर्शन, BJP बोली- ये कोयला चोरी का केस, TMC से...

Mamata Banerjee: ईडी ने आई-पैक से जुड़े स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। ऐसे में ममता बनर्जी ईडी की छापेमारी के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee | Image: ANI

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच की आंच तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति संभालने वाली संस्था I-PAC तक पहुंच गई है। आज, I-PAC दफ्तर और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापा पड़ा। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार (9 जनवरी) को ईडी की छापेमारी के खिलाफ विरोध में सड़कों पर उतरेंगी।

बताया जा रहा है कि टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी दोपहर दो बजे जादवपुर आठ-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी।

TMC का कोई संबंध नहीं- अग्निमित्रा पॉल

वहीं बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर सरकारी काम में दखल देने के आरोप लगाए हैं। अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'ED ने ट्वीट कर बताया है कि ये कोयला चोरी का केस है, जो कि बहुत दिन से चल रहा है। ये कोई नया केस नहीं है। इसके साथ राजनीति या TMC का कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो बोल रही हैं ये सरासर झूठ है। लेकिन इसमें ताज्जुब होने वाली बात नहीं है, क्यों वो आदतन झूठी हैं। सुबह से शाम तक वो झूठ बोलती हैं।'

'सरकारी काम में दखल दे रहीं ममता बनर्जी'

उन्होंने आगे कहा, 'आज 6 जगहों पर बंगाल में और 4 जगहों पर दिल्ली में रेड जारी है। पुराना केस है। ममता बनर्जी पर केस होना चाहिए। उन्हें अरेस्ट करना चाहिए। वह ईडी के सरकारी काम में दखल दे रही हैं और जबरन घुसकर हरे रंग की फाइल लेकर निकल जा रही हैं।'

Advertisement

ईडी की कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित- ममता

ईडी का आरोप है कि कार्रवाई के बीच सीएम ममता बनर्जी अपने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों संग पहुंच गई और जांच से जुड़े सबूत और दस्तावेजों को हटा लिया गया। जबकि बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी ने टीएमसी के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और उसकी चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डेटा को जब्त करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को परेशान करने का आरोप लगाया। सीएम ममता ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ करार दिया और कहा कि इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है।

ईडी की छापेमारी क्यों?

बता दें कि ईडी की टीम गुरुवार, 8 जनवरी को प्रतीक जैन के आवास और सॉल्ट लेक स्थिक सेक्टर V दफ्तर पहुंची। ईडी ने आई-पैक से जुड़े स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'करते लूट बोलते झूठ, हमारा पेपर-स्ट्रैटेजी लूट करते हैं... आप बंगाल में जीरो पर आ जाएंगे', CM ममता बनर्जी ने अमित शाह पर बोला हमला

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 21:26 IST